Menu
blogid : 14057 postid : 1388230

अपनी जबान वहाँ पर खोला करें

मेरी आवाज़ सुनो
मेरी आवाज़ सुनो
  • 104 Posts
  • 421 Comments

सोच – समझ कर बोला करें /
भले ही थोड़ी देर से बोला करे /
गलत ना निकले मुँह से कभी /
इसलिए थोड़ी कम ही बोला करें /
चुप्पी में भी भाव छिपे होते है /
कुछ अपने चेहरे से भी बोला करें /
कैंची की तरह ना चले जबान कभी /
हमेशा नाप-तोल कर बोला करें /
प्रिय -अप्रिय सबकुछ है जायज़ /
लेकिन असत्य कभी ना बोला करें /
हो अन्याय कहीं भी कभी भी /
अपनी जबान वहाँ पर खोला करें /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply