Menu
blogid : 7848 postid : 50

मैं क्यों राहुल गाँधी को उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्री के रूप मैं चाहता हूँ ? – Contest

With Malice To None
With Malice To None
  • 71 Posts
  • 29 Comments

मैं स्वतंत्रता संग्राम की सुन्दर कांग्रेस के आधुनिक कंकाल का प्रेमी नहीं हूँ .न मैं मैं काग्रेस के भ्रष्टाचार , वंशवाद व चापलूसी का प्रेमी हूँ .
किन्तु सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास के स्वार्थ से , उसकी बेरोजगार जनता के भलाई के लिए , उसके लुप्त उद्योगों के पुनर्स्थापन के लिए चाहता हूँ की किसी तरह साम , दाम , दंड व भेद से राहुल गाँधी प्रदेश के मुख्या मंत्री बन जाएँ . चाहे इसके लिए मुलायम को रक्षा व मायावती को रेलवे मंत्रालय क्यों न देना पड़े .
तो मुझे उस नौ सीखिए राहुल गांधी मैं क्या ऐसा देख रहा है की मैं उसे किसी कीमत पर प्रदेश का मुख्या मंत्री देखना चाहता हूँ ?
जमे हुए वर्तमान नेता अपराधियों व भ्रष्टाचार के चुंगुल मैं इतना फस चुके हैं के वे चाह कर भी उससे नहीं निकल सकते . वे एक प्रदेश के सरकारी कोष को दुह कर समस्त भारत मैं इलेक्शन जीतना चाहते हैं .
फिर जनता को क्या मिलेगा ?
उन्होंने इतने चुनावों मैं अपराधियों का सहारा लिया है की वह अब उनसे मुक्त नहीं हो सकते .
ऐसी परिस्थिति मैं राहुल का नया व स्वच्छ राजनीती की ललक उन्हें प्रदेश की चाहू मुखी विकास की प्रेरणा देगी . कांग्रेस पार्टी ने इतना धन इकठा कर लिया है की उसे देश के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश को दुहने की आवश्यकता नहीं है .
प्रदेश को मुलायम के अपराधियों व माया के चोरों से मुक्ति मिल जायेगी .
केंद्र से अगले कुछ वर्षों मैं विकास के लिए विपुल धन राशि मिल जायेगी . उसका उपयोग भी बिहार की तरह ठीक ढंग से हो जायेगा . जैसे अकेले नितीश ने बिहार से अन्य प्रदेशों मैं जाने वाले कम कर दिए उसी तरह उत्तर प्रदेश मैं भी रोज़गार मिल सकेगा .सब गरीबों को इससे फायदा होगा .
तो सब कमियों के बावजूद मैं राहुल गाँधी को उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्री
बना देखना चाहता हूँ .

जैसा की मैंने पहले कहा की मैं अब किसी तरह प्रदेश के अवरुद्ध विकास को पुनः प्रारंभ होता देखना चाहता हूँ और उस के लिए कोई कीमत देने को तैयार हूँ .
राहुल गाँधी का मुख्या मंत्री बनना तो कोई त्याग भी नहीं है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply