Menu
blogid : 1662 postid : 633

बस लिखते जाओ लेखक “श्री हरेन्द्र चौधरी”

RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
  • 202 Posts
  • 5655 Comments

बस लिखते जाओ     लेखक  “श्री हरेन्द्र चौधरी”

आ गई है एक ऐसी डिवाइस , जो हाथ से लिखे नोट्स को डिजिटली कन्वर्ट कर सकती है !  अब आप चाहे जितना लिखे , वह आपकी हैंडराइटिंग में ही स्टोर हो जाएगा पीसी में …..

इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे  राहुल को नोट्स संजो कर रखने में काफी दिक्कत होती है !  कोचिंग से लौटने के बाद नौट्स का अंबार  देख कर वह अपना सिर पकड़ कर बैठ जाते है कि क्या पढ़ा जाए और क्या नहीं ! ऊपर से डाक्टर के प्रेस्क्रिप्शन जैसी उनकी लिखावट , जिसे दुबारा पढ़ना खुद उनके बूते से बाहर हो जाता है !

परेशानी का प्रैक्टिकल हल 

राहुल इस समस्या से जूझने वाले अकेले नहीं है , कारर्पोरेट वर्ल्ड के प्रोफेशनल्स भी इस दिक्कत से दो – चार होते है ! मीटिंग के बाद नोट्स सहेज कर रखना उनके लिए भी किसी सिरदर्द से कम नहीं  होता है , लेकिन अब इस परेशानी से एक हाइटेक तरीके से निबटा जा सकता है ! ई – डायरी इसमें आपकी  काफी मदद कर सकती है ! यह नये जमाने का गैजेट है , जो प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स कि प्रेक्टिकल जरूरतों को देखते हुए डेवलप किया गया है ! ई – डायरी न केवल आपके नोट्स कि डिजिटली कन्वर्ट कर सकती है , बल्कि आपकी लिखावट भी आसानी  से पढ़ लेती है !

क्या है यह ई –डायरी ?

दिखने में यह साधारण नोटबुक जैसी ही लगती है ! दरअसल यह स्टैंडर्ड बी – 5 साईज वाली  नोटबुक है ! जिसके उपरी हिस्से में एक सेंसर फिट होता है  और दूसरी तरफ ई – पेन लगा होता है ! यह ई – पेन दिखने में आम  पेन जैसा होता है , जिसमे आम रिफिल भी लगी होती है ! ई – डायरी एक बार में 100 पेज सेव कर सकती है ! इसका वजन साधारण डायरी जितना ( लगभग 40 ग्राम ) है !

कैसे करती है यह काम

जैसे ही यूजर ई – पेन  से लिखना शुरू करता है , प्रत्येक शब्द सेंसर के जरिये डायरी की मेमोरी में सेव होता रहता है !  इसे बाद में पीसी में साफ्टवेयर इंस्टाल करके यूएसबी केबल के जरिये बेहद आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है ! यूजर चाहे तो डाटा को अपनी जरूरत के मुताबिक हैंड राइटिंग या टेक्स्ट नोट्स में भी कन्वर्ट कर सकता है !

हिंदी में भी संभव है काम

हिंदी यूजर भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है ! हिंदी में लिखी हैंडराइटिंग को ओरिजनल फार्मेट में स्टोर किया जा सकता है ! यूजर इस डिवाइस के जरिये नाम ,तारीख या नोट्स में सेव किसी खास शब्द को टाइप करके सर्च भी कर सकता है ! इस डिवाइस की  मदद से बनाए नोट्स का प्रिंट भी लिया जा सकता है ! हाथ से लिखे नोट्स को टेक्स्ट या ओरिजनल फार्मेट में इमेल भी किया जा सकता है ! हाथ से बने स्केच भी एडिटिंग साफ्टवेयर जैसे एमएस – पेंट , कोरल ड्रा या फोटोशाप में एडिट किये जा सकते है ! ई – डायरी की एक और खूबी यह है कि पीसी में नोट्स ट्रांसफर करने के बाद इन्हें आसानी से एडिट भी किया जा सकता है ! इस यूजफुल गैजेट कि कीमत है सिर्फ 9350/= रूपये ! इसे ediaryworld.com  से भी खरीदा जा सकता है ! (हरेन्द्र चौधरी )

राजकमलीया तड़का

दोस्तों मैं राजकमल , जागरण के सम्पादक श्री हरेन्द्र चौधरी जी  का स्व – अधिकारित कापी और पेस्ट करता हूँ ….

और मैं कुछ लिखू या फिर कापी पेस्ट करू और उसमे मेरी छाप ना आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता ना …..

आइए अब आपको इस गैजेट के कुछ और फायदे भी बताता हूँ जोकि श्री चौधरी जी ने शिष्टाचारवश नहीं बताएं है :-

आप इस से अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रेम पत्र लिख सकते है और उनको मेल करने के बाद खुद सेव करके भी रख सकते है ….

प्रेमी उन पत्रों को ब्लेकमेलिंग द्वारा घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है ….

अगर आप को स्कूल में अच्छी  लिखाई के पांच नम्बरों में से कभी दो से ज्यादा अंक मिले हो तभी आप अपनी हैंडराइटिंग में लिखने की ज़ुर्रत करने की कोशिश करना ..

आप अपने प्रेम पत्रों को भूल कर  भी अपनी हैंडराइटिंग में सेव मत करे …इसी में आपकी भलाई है ….

लेकिन इस में एक और खामी भी है कि इसमें सिर्फ सौ प्रेम पत्र ही आ सकते है ….

फिर भी लड़किया गर चाहे तो शादी से पहले या फिर शादी के बाद अपने उन सौ प्रेम पत्रों को राजकमल के पास हिफाजत से रख सकती है ….(यह सुविधा सिर्फ फिमेल के लिए ही उपलब्ध है )

आपका और श्री हरेन्द्र चौधरी जी का आभारी   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh