Menu
blogid : 1662 postid : 409

रचना की मौत ..और मधु से शादी …..

RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
  • 202 Posts
  • 5655 Comments

दोस्तों आज रचना की मौत को हुए पुरे  20  दिन हो चुके है …आज से एक हफ्ता पहले ही तो उस की तेहरवी थी ….और विधि की विडम्बना  देखिये की कल ही हमने अपनी मधु से शादी कर ली है ….आप भी सोचते  होंगे की केसा रंडवा मर्द है जो की पत्नी के बिना 40 दिन भी नहीं रह सका ….आप शायद गलत सोच रहे है ….ऐसी कोई बात नहीं है …अब हम करते तो क्या करते…मज़बूरी थी …दोस्तों यह फर्स्ट लेडी की पदवी ही ऐसी है की इसको ज्यादा दिनों के लिए खाली नहीं न छोड़ा जा सकता है ….हमें पूरी उम्मीद है की आप हमारी मज़बूरी को समझेंगे …..और हम पुनः नवविवाहित जोड़े को अपना वोट रूपी आशीर्वाद अगले चुनाव में ज़रूर देंगे और हमें अनुग्रहित करेंगे ….

                  दोस्तों हमें तो अब से पहले आन लाइन का सही मायने में अर्थ ही नहीं पता था ….थोड़े दिन पहले तक तो हम यही समझते थे की आन लाइन का मतलब होता है की …जिस भी लड़की पर हम लाइन मारते है …अगर वोह पट गयी तो समझ लों की दोनों आन दी लाइन यानी की आनलाइन है ……लेकिन खुदा न करे की अगर बदकिस्मती से किसी लड़की ने ना कह दिया…..तो समझ लो की वोह दोनों ही आफलाइन है ….हम तो हमेशा  एक ही लड़की से आनलाइन  होते रहे है …..लेकिन कुछ ऐसे भी हरफनमौला होते है जो की एक ही वक्त में कई – मोहतरमाओ के साथ आनलाइन रहते है ….में तो उनकी क़ाबलियत पे हैरान  होता हू की …मेरे से तो एक के साथ ही तार { टांका भिड़ना } बड़ी मुश्किल से फिट होता है …यह फंदेबाज कैसे  एक ही समय पर एक से ज्यादा बालाओं से टांका भिड़ा कर आनलाइन रहते है ….खैर यह तो सबकी अपनी -२ खासियत होती है ….खुदा ऐसी क़ाबलियत किसी को भी न दे ……

                      अभी कुछ दिन पहले ही हमको हमारी स्वर्गीय पत्नी रचना जी की हमनाम किसी रचना जी की बदौलत पता चला पाया था की आन लाइन का मतलब  किसी एक से नहीं बल्कि करोड़ो से संपर्क होने को कहते है ….अगर वोह न बताती तो हम सारी उम्र इसी मुगालते में ही रहते ……अब जब हमने उनके कहे मुताबिक बड़े ही ठन्डे दिमाग से सोचा तो हमारे भेजा फ्राई में यह चकाचक आइडिया बिजली की तरह कोंधा की …..इस लिहाज से तो न केवल इस समाज और देश की….. बल्कि पूरी दुनिया में जितनी भी रचना नाम की औरते है….. उन सब के प्रति हमारा कोई  ना कोई फ़र्ज़ ज़रूर बनता है ….

            तो अब सारी दुनिया में जितनी भी एक से तेरह साल तक की रचना नाम की कन्याए है उन सभी के मैं सादर चरण स्पर्श करता हू ….और तेरह से 22 की उम्र तक की सभी बालाओं को मेरी शुभकामनाये …….23 से पचास  साल तक उम्र वाली सभी रचनाओं से तहे दिल से माफ़ी मांगता हू ….और पचास से ऊपर की सभी रचनाओं के श्री चरणों में पुरे आदर और श्रदा सहित कोटि -२ नमन करता हू ….

                  अब मुझको एक नया डर सताने लगा है …अब जबकि मेरी पत्नी रचना की मौत हो चुकी है तो कही सभी रचना नाम की औरते मुझ पे यह इलज़ाम न लगा दे की ….हम सभी तो जिंदा है अभी तक … लेकिन इस मरदूद राजकमल ने हम सबको मार दिया है … हमको किस अन करे जुर्म की सजा मिली है ….अब आप ही बताये की इस अजब हालात में मुझको क्या करना चाहिए …

             अब में किस -२ को अदालत से उनके जिंदा होने का सर्टीफिकेट  दिलवाता फिरूँगा ….और न ही मैं कोई कलयुगी हनुमान हू की अपने कमज़ोर कन्धों  पे संजीवनी बूटी वाला पर्वत उठाये पूरी दुनिया का चक्कर लगाता फिरु ….और सभी मरी हुई रचनायो को जिंदा करने का दुष्कर और अस्संभव कार्य करता फिरु ….में उम्मीद करता हू की आप मुझको ऐसे किसी धर्म संकट में नहीं डालेंगे ….

            मेने तो इक छोटी सी कोशिश भर की थी की अपनी पत्नी के कुल 12 में से 8 नाजायज़ बच्चो के उनके जायज़ पिताओ का पता लगा कर उनको उनकी अमानत सौप दू ….लेकिन दुश्मनों ने मेरी इस  कोशिश को पलीता लगा कर सारी योजना को तारपीडो कर दिया ………

                              अब में अडवांस में ही सभी मधु नाम की बालाओं से माफ़ी मांगता हू की कही कल को वोह सभी एक-२ कर के मेरे खिलाफ उठ खड़ी हो …और मुझ गरीब पर मानहानि का मुकदमा कर के मुझको अदालत में घसीटती फिरे …मुझ गरीब के पास इन  बच्चो के इलावा कोई जायदाद भी नहीं है की जिसको बेच कर अदालती खर्चो को पूरा करता फिरु … सच ही कहा है किसी ने की जब मुसीबत आती है तो वोह अकेली नहीं आती…..

                    अच्छा तो अब चलता हू …नहीं तो वोह शिकायत करेगी …..वोह मेरा इंतज़ार करती होगी ….मुझे मधुपान करने जाना है …

                                                              शब्बा  खैर   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh