Menu
blogid : 1662 postid : 356

श्री जागरण पुरस्कार वितरण कथा

RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
RAJ KAMAL - कांतिलाल गोडबोले फ्राम किशनगंज
  • 202 Posts
  • 5655 Comments

सबसे पहले श्री गणेश जी की आरती और माता सरस्वती जी की वंदना से कार्यकर्म का शुभारमभ हुआ …फिर माननीय मुख्यातिथि श्री अमिताभ बच्चन जी ने दीप जलाया … मंच पर बेठे हुए और सामने पधारे सभी आदरणीय जनो का अभिवादन किया और उन सभी के पधारने पर आभार वय्कत किया ….अपने अध्यक्षीय भाषण में मधुशाला का पाठ किया ….
और फिर जागरण मंच के एकमात्र शायर मान्यवर श्री-२ राजकमल यानी मुझ खाकसार को मंच पर आने का आग्रह किया मेरे बारे में सबको यह बताते हुए की …..वेसे तो इनकी शादी नहीं हुई है अभी तक …लेकिन जिस तरह इन्होने इतिहास की किताबो में अपना स्थान बनाया है …हम सबको यह पूरी उम्मीद है की इनकी आने वाली सात पुश्ते भी इसी तरह अपना अपना नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरो में लिखवाएंगी…..इसलिए में बिग बी आज यह घोषणा करता हू की इनकी आने वाली सात पिडियो तक सभी का नाम राजकमल ही रहेगा यानी की राजकमल सप्तम तक…अब में राजकमल प्रथम को चाचा ग़ालिब का दीवान भेंट करता हू ..और उम्मीद करता हू की यह उनके शेयर अपने नाम से हमको नहीं सुनायेंगे ….
अब में अपने बेटे अभिषेक को बुलाना चाहूँगा की वोह आये और इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अपने हाथो से सुश्री अदिति जी को भेंट करे जिसमे की एक कार की चाबिया तथा एक हीरे की अंगूठी है …वोह इसलिए की औरतो को गहनों से कुछ खास ही लगाव होता है …
अब दूसरे पुरस्कार जो की आलराउंडर जी को मिलता है उसको देने के लिए में धर्म भाजी से दरखास्त करता हू ….धर्म भाजी ने सचिन जी को टाटा नैनो की चाबिया और उस से भी बढकर अपना खानदानी डायलाग “कुत्ते मैं तेरा खून पी जायूँगा ” आदर और प्रेम सहित भेंट किया …और यह भी घोषणा की आज से मेरे बेटो का इस पर कोई भी हक नहीं हौगा …
अब तीसरे पुरस्कार के रूप में श्री के . एम् . मिश्र जी को अपने रवि किशन जी 101000/= और एक दुशाला भेंट करेंगे…
चौथे इनाम के लिए में बुलाना चाहूँगा जगत चाचा श्री खुराना जी को …इनको श्री जावेद अख्तर जी द्वारा ९५०००/= और एक दुशाला दिया जाता है …पांचवा इनाम के रूप में श्री निखिल पाण्डेय जी को 75000/= और एक दुशाला श्रीमती जयाप्रदा द्वारा द्वारा दिया जाता है …
छठे इनाम में 60000/= और एक दुशाला श्री अजय कुमार झा जी को फिर से जावेद अख्तर जी द्वारा ही दिया जाता है ….सातवे इनाम में श्रीमती रज़िया जी को श्रीमती अरुंधती राय द्वारा 55000/= और एक सौने की कलम साथ में दी जाती है ….आठवे इनाम में श्रीमति अनुराधा जी को जया बच्चन द्वारा 51000/= और एक सुनहरी पेन दिया जाता है ….
नोवे इनाम में श्री मिहिर राज जी को 31000/= श्री सुरिंदर मोहन पाठक जी द्वारा और साथ में एक दुशाला भी दिया जाता है …..
तो अब आप अपने दिल की बढती हुई धड़कनो को थाम कर अपनी-२ सीटों पर बैठ जाये ….क्योंकि अब सबसे महत्वपूरण इनाम यानि की दसवां इनाम को देने की बारी है …..में जानता हू की आप सभी अपने-२ मन में उस भाग्यशाली का नाम गैस कर रहे होंगे ….तो में आप सब के इंतज़ार को और ज्यादा लंबा न करते हुए इस राज से पर्दा हटा ही देता हू …..तो लीजिए उनका नाम है श्री अरविन्द पारिक जी ….अब में इस मंच पर श्री बिल गेट्स जी को बुलाना चाहूँगा की वोह आये और अपने कर – कमलों से 21000/ और साथ में अपने हाथ से साईंन किया हुआ एक डालर दे और इस समारोह को समाप्ति की और बढायें….लेकिन ठहरिये ! इन पुरस्कारो का सब से महत्वपूरण चरण तो अभी तक बाकी है ….
टाप २० की लिस्ट में आये हुए बाकि के १० प्रतियोगियो और सिद्दीकी जी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11111/= और एक- दुशाला इस मंच के एकमात्र शायर ” राजकमल ” के हाथो से परदान किया जाता है ….ऐसा राजकमल के कहने पर किया गया है …क्योंकि यह एक 20-20 प्रतियोगिता थी न की 10-10 ….और सभी 21 प्रतियोगियो को एक साथ मंच पर बुलाना चाहूँगा की वोह आये और अपने-2 मिठाई के डिब्बे को कैटरिना केफ से ग्रहण करे …..वेसे इस सब के बाद उनका डांस प्रोग्राम भी है …उनके डांस पर आप अगर चाहे तो ठुमके भी लगा सकते है या भंगरा भी कर सकते है ….
और आखिर में बिग बी ने इस प्रतियोगिता में सभी जितने वालो और उस से भी बढकर भाग लेने वालो का हौंसला बढ़ाया …..जागरण परबंध्कीय टीम को इस सब के आयोजन और संचालन पर हार्दिक बधाई दी और सभी प्रतियोगियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके हमेशा ही जीवन में तर्रकी करने की कामना करते हुए अपना अध्यक्षीय भाषण समाप्त किया ….
फिर सबसे अंत में भोलेनाथ जी की आरती और स्तुतिगान के बाद सभी को खाना खाने की गुजारिश की गई ….वेसे इस मे कोई भी किसी भी किस्म की दिक्कत नहीं थी ….क्योंकि निमंत्रण – पत्र में यह पहले ही कह दिया गया था की खाना सभी ने अपने -२ घर से साथ में लेकर आना है …तो आप सभी को बस इतना भर करना है की सामने के पंडाल में एक साथ इकट्ठे हो जाये और अपने साथ लाया हुआ डिब्बा खोल ले ….. लेकिन उस में कुछेक बेसिक बातो का ध्यान रखना होगा :-
१ जो भी प्रतियोगी 2 जनों का खाना लाया है ..वोह उस के साथ हो जाये जो की किसी भी कारणवश या मज़बूरी वश अपना खाने का डिब्बा साथ में नहीं ला पाए …
२ एक सिटी की आवाज से सभी खाने की एक साथ शुरुआत करेंगे …
ओह ! सिटी का इंतज़ाम तो हम करना ही भूल गए ….
तो अब क्या करे ! ओह याद आया अभी-२ राजकमल जी ने बताया था की वोह अपने कालेज टाइम में लडकियो पर सिटी बजाया करते थे {मेरी आने वाली रचना में पड़े }
तो अब राजकमल जी अपने उस पुराने हुनर का इस्तेमाल करते हुए आप सब की खाना खाने की शुरुआत करने में मदद करेंगे ….
और सभो प्रतियोगियो को खाना कहने के बाद जागरण मंच की तरफ से ” फ्री ” में मिठाई भी दी जायेगी ….
{इति श्री जागरण पुरस्कार वितरण कथा }
में श्री सन्नी राजन जी का आभारी हू की जिनके लेख से मेने सभी ब्लोग स्टार्स के बारे में जान कर यह लेख लिखा …

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh