opera
Menu
blogid : 2638 postid : 954329

ब्रह्मांड में बुद्धिजीवी

Raj Kumar
Raj Kumar
  • 97 Posts
  • 29 Comments

सुनने में आ रहा है कि हमारे वैज्ञानिक दल ब्रह्मांड में किसी दूसरे ग्रह या उपग्रह पर जीवन की तलाश में जुटे हैं ।
यह बहुत ही उत्तम कार्य है और मैं इसकी प्रशंसा करता हूँ । किन्तु गणित का विद्यार्थी होने के कारण मैं हिसाब लगाना चाहता हूँ कि इस ब्रह्मांड में हमारे जैसे बुद्धिजीवी प्राणी के मिलने की संभावना क्या है ?
बुद्धिजीवी प्राणी के उपस्थिति की संभावनाओं पर गौर करें तो इसके लिए हम आधारभूत आँकड़े पृथ्वी पर मौजूद जीवों को होते हैं । एक अनुमान के अनुसार पृथ्वी पर लगभग 86 लाख जीवों की जाति है । अगर इस आँकड़ा को सच मान लें तो 86 लाख जीवों में से केवल एक जीव अपने आप को विकसित कर इस मुकाम तक पहुँचाया और वो जीव है मानव !
अब अगर हम मानव बनने की संभावनाओं की बात करें तो पृथ्वी पर मानव बनने की प्रायिकता 1/8600000=0.00000012 होती है । जो कि एक नगण्य संभावना है ।
हम मान लें कि इस ब्रह्मांड में कहीं कोई पृथ्वी जैसी वातावरण वाला कोई ग्रह या उपग्रह है । और उस पर जीवन की संभावना है तो उस ग्रह या उपग्रह पर पृथ्वी के समान किसी भी जीवों के होने की संभावना 0.00000012 होनी चाहिए ।
07:38am Sat 25-07-2015

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh