Menu
blogid : 18237 postid : 978530

समस्या के हल के लिए अनुरोध

भारत के अतीत की उप्
भारत के अतीत की उप्
  • 366 Posts
  • 488 Comments

जय  श्री  राम

इस जागरण मंच में बहुत से लोगो के बहुत सारगर्भित लेख पढ़ कर मन को बहुत प्रसन्नता होती और बहुत सी नई ज्ञान मिलते है.लेकिन पता नहीं इस मंच पर होनी वाली समस्यों का समाधान कैसे हो समझ में नहीं आता.!इतने अच्छे लेखो में बहुत कम प्रतिक्रिया न मिलना लेखक को भी हतोत्साईट करता है बहुत से लेख ज्यादा प्रतिक्रिया के हक़दार हैं परन्तु कुछ टेक्निकल समस्या से सारा मज़ा किलकिरा हो जाता.!पिछले कई दिनों से हमने प्रतिक्रिया भेजने की कोशिश की परन्तु सफलता नहीं मिली.ज्यादातर बार लिख कर आ जाता है की “५०० INTERNAL SERVER ERROR ,INSTALL A JAWA PLUG AND CONT. इस जगह बहुत से विज्ञापन होते है.कई बार लिख कर आता unreadable  CAPTCH cookie पता नहीं इसके मायने क्या होता है.एक दो बार प्रतिक्रिया चली गयी post नहीं हुई.हमने दिल्ली ऑफिस में लिखा था उनका फ़ोन आया की जल्द टीक हो जाएगा लेकिन कोई असर नहीं देखने को मिलता.हमने सुझाव भी दिया की अंग्रेज़ी पत्रों जैसे  toi और ht में भी ब्लोग्स लिखे जाते और वहा  बहुत प्रतिक्रिया देखने को मिलती वहां captch नहीं होता केवल प्रतिक्रिया के बाद पोस्ट कर दिया जाता.!दूसरी समस्या होती है की जादू टोन के इतने विज्ञापन होते की सारे लेख छिप जाते कभी कभी २०-२५ पेजेज विज्ञापन के होते है.जिससे लेख ढूढने में बहुत दिक्कत होती. विज्ञापन होने चाइये लेकिन यदि किसी दुसरी तरह से हो सके तो अच्छा होगा जिससे लेख ढूढने में दिक्कत न हो.लेखक की प्रतिक्रियाए यदि न शामिल हो तो अच्छा होगा. इस मंच के वरिष्ट  और प्रभावशाली  लोग इस समस्या को टीक करने में मदद करे तो धन्यवाद्.हमने डॉ शोभाजी का भी समस्या पर उठाया गया लेख पढ़ा और सद्गुरुजी की प्रतिक्रिया लेकिन हम प्रतिक्रिया भेजने में असफल रहे और आप लोग सोचते होंगे की हम प्रतिक्रिया नहीं देते.कृपा मार्गदर्शन करने का कष्ट करे .जिस दिन प्रतिक्रियाये जाने लगेगी व दिन बहुत शुभ होगा.किसी तरह की मदद या सुझाव के लिए आभार प्रगट करता हूँ

रमेश अग्रवाल,कानपूर  rameshmaya2007@rediffmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh