Menu
blogid : 6000 postid : 1180645

एक बार अवश्य आजमायें, यदि आप सिरदर्द से छटपटा रहे हैं-नाड़ीयोग

वेद विज्ञान
वेद विज्ञान
  • 497 Posts
  • 662 Comments
एक बार आजमायें तो सही—-
यदि आप को सिर दर्द है और आप उससे परेशान हैं. तो कूहू नाडी के समाहार बिंदु को पहले स्वच्छ कपडा लपेट कर उस पर पतली किन्तु मजबूत रस्सियों से खूब जोर से बाँध दें. इतना जोर से बांधें कि उस स्थान पर दर्द होने लगे. एक मिनट के अन्दर सिर दर्द समाप्त हो जाएगा.
कूहू नाड़ी कुहनी के सटे थोड़ा ऊपर पीछे की तरफ होती है. बहुत ध्यान से इसे अंगूठा एवं मध्यमा अंगुली से स्पर्श करके देखा जा सकता है.
कूहू नाड़ियों का चंद्रबिदु अपने सहयोगी निछंदु आदि तुच्छ नाड़ियों के द्वारा एकत्रित किये गये मज्जागत मल को जब परिवर्तित मार्ग से बाहर निकालने का प्रयत्न करता है तो सुर्यपात बिंदु जिसे सेरिब्रल डेल्टा कहते हैं, उसे स्वीकार नहीं करता. और अपने स्वाभाविक कार्य से असंतुलित अवस्था में आ जाता है. जिससे सिर में असह्य वेदना हो जाती है.
जब इस नाड़ी के इस कार्य को क्षणभर के लिये भी रोक दिया जाता है तो इसके बाहर निकलने का स्वाभाविक मार्ग अंत में चुनना पड़ता है और सुर्यपात बिंदु स्वतंत्र तथा निरापद हो जाता है. और सिर की वेदना समाप्त हो जाती है.
एक बार इसका परिक्षण अवश्य करें.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply