Menu
blogid : 14902 postid : 8

बारिश की एक शाम …………..

mothers day
mothers day
  • 13 Posts
  • 5 Comments

आसमान पर बादल छाए हुए है ,बिजली चमक रही है ,लग रहा है बारिश होने वाली है .दिन में अँधेरा छा रहा है .ऐसे मौसम को देखकर कोई पुरानी याद ताजा हो रही है .मै अपने चाचा के घर गई हुई थी .ऐसी ही बारिश की एक शाम थी .अचानक तेज बारिश होने लगी .तेज बारिश से रुकने के लिए एक लड़का बाइक पे अचानक हमारे घर के सामने रुका.घर के बाहर बड़ा सा एक आम का पेड़ था ,वो उसी पेड़ के नीचे खड़ा हो गया .बारिश बहुत तेज थी ,उस पेड़ के नीचे पानी से वो अपने आप को बचा नहीं पा रहा था .उसने इधर उधर नजर दौड़ाई .मै खिड़की में खड़ी होकर बारिश को देख रही थी .अचानक उसकी और मेरी नजर मिली .पता नहीं कितनी देर तक हम एक दूसरे को देखते रहे .वो पानी में पूरा भीग चूका था ,लेकिन उसे इस बात का एहसास ही नहीं रहा और ना मै उसकी तरफ से नजर हटा पा रही थी.अचानक चाची ने अन्दर से आवाज लगायी और मै अपने आप में लौटी .मै तुरंत अन्दर चली गयी .थोड़ी देर बाद जब मै वापस खिड़की पे आई तब तक वो जा चुका था .दूसरे दिन मुझे वापस आना था .मै फिर से उसे देखने की हसरत लिए वापस आ गयी .आज इतने समय बाद भी मै उसे नहीं भूल पाई हू.जब भी बारिश का मौसम आता है मुझे वो फिर याद आता है .क्या पता वो भी मुझे हर बार इसी तरह याद करता होगा ………………

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply