Menu
blogid : 3327 postid : 165

बारात या तमाशा ???

परंपरा
परंपरा
  • 39 Posts
  • 853 Comments

अभी अभी एक शादी में शामिल होकर लौटा हूं । क्या बारात थी। बैंड बाजे की आवाज अभी तक जेहन में गूंज रही है, साथ ही नाचते हुए बारातियों के दृश्य भी। मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए पर बहु ठुमके लगा रही थी जेठ जी के साथ तो भावज भी कहां पीछे रहने वाली थी ,वह भी देवर जी के साथ शीला की जवानी पर कमर मटका रही थी। जीजा जी को भी आज मौका मिल ही गया और वह भी मस्ती भरे अंदाज में साली साहिबा को कभी हाथ पकड़ कर तो कभी कमर में हाथ डालकर नाचने के लिए खींचे चले जा रहे थे। दूल्हे राजा के दोस्तों का कहना ही क्या। उन्हें तो आज पूरी छूट थी। वे भी पूरे सुरूर में थे। बिल्‍लो रानी पर नाचते हुए सड़क पर लेट कर अपनी जान दिए जा रहे थे। सड़क के दोनों ओर राह चलते लोग भी खड़े होकर नाच को ऐसे देख रहे थे कि जैसे कोई शोभायात्रा हो। खैर बारातियों को इससे क्या मतलब। वे तो सजे धजे अपनी ही उमंग में थे। महिलाओं व युवतियों का पहनावा तो ऐसा था कि ठंड भी शरमा जाए। बारात आगे बढ़ती जा रही थी । हर कोई जोश में था। नाचने वालों कुछ नहीं होश था। नोट पर नोट उछाले जा रहे थे। बारात में अपने कंधों पर लाइटें उठाए चल रहे बच्चे उन लहराते हुए सड़क पर गिरते नोटों को टकटकी बांधे देख रहे थे। अचानक एक किशोर नोट लपकने के लिए बारात में घुस गया । यह देखकर एक बाराती का पारा चढ़ गया । बस फिर क्या था ,उस बेचारे की शामत आ गई। सड़क पर पड़ा नोट उठाने के चक्कर में उसकी लातों से पिटाई हो गई। जैसे-तैसे बारात रेंगती हुई बैंक्वेट हाल पहुंची। नाचते दोस्तों और रिश्तेदारों को बमुश्किल समझा-बुझा दूल्हे को घोड़ी से उतारा गया।
उधर खाने पर घरातियों व बारातियों की भीड़ टूटी पड़ी थी। तरह-तरह के लजीज व्यंजनों से उनकी प्लेट भरी हुई थी । पेट तो आखिर पेट है,कितना खाया जायेगा। नतीजा यह हुआ कि जितना खाया गया उतना खाया बाकी प्लेट में छोड़ दिया। अभी यह सिलसिला चल ही रहा था कि जयमाल के दौरान दूल्हे के कुछ दोस्तों ने दुल्हन की सहेलियों पर कुछ भद्दा कमेंट कर दिया। यह कुछ घरातियों को नागवार गुजरा और शुरू हो गया दोनों पक्षों में युद्ध। खैर बड़े-बूढ़ों ने बीच बचाव कर मामला निपटाया। रात का एक बज चुका था। सुबह बच्चों को स्कूल भी जाना था सो हम तो अपने घर आ गए लेकिन रातभर दिमाग में सवाल कौंधते रहे कि शादी में यह सब होना जरूरी है- महिलाओं व युवतियों का सड़क पर नाचना, नोटों का उछालना,पैग लगाकर हुड़दंग मचाना, प्लेट में जूठन छोडऩा , युवतियों पर भद्दे कमेंट करना।

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh