Posted On: 28 Nov, 2015 Others में
देश के इन सङकों पर,हर रोज दुर्घटना होती है।
कोई छोटी मोटी होती है,कुछ बहुत बङी हो जाती है।
हर रोज के इस दुर्घटना में,सब कोई कहाँ बच पाता है।
हर रोज यहाँ की सङकों पर, कोई तङप तङप मर जाता है।
पर आने जाने वालों को, शायद यह नजर नहीं आता है।
दुर्घटना में घायल लोगों को कोई अस्पताल क्यों नहीं पहुचाता है ?
Rate this Article: