Menu
blogid : 15237 postid : 1323878

क्या उम्मीदों पर खरा उतरेगा “पांच रुपये का निवाला” ?

मेरी बात
मेरी बात
  • 38 Posts
  • 15 Comments

food-1-----

7 अप्रैल   2017  को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘दीन दयाल भोजनालय’ का उद्घाटन किया। इस भोजनालय में आपको 5 रुपये में भर पेट भोजन मिल जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है…अगले दिन यानी शनिवार को एक और खबर पढ़ी की यूपी में भी उसी भोजनालय के तर्ज पर “अन्नपूर्णा भोजनालय” का निर्माण किया जाएगा। यहां आपको तीन रुपये में नास्ता औऱ पांच रुपये में भोजन मिलेगा।

इन भोजनालयों को लेकर सबसे पहले मन में यही सवाल उठा कि क्या वाकई इन भोजनालयों में सभी जरुरतमंदो को पांच रुपये में भोजन मिल जाएगा? मन एक सवाल ये भी था कि क्या इस पांच रुपये के निवाले पर लोगो को भरोसा है ? इस सिलसिले में कई लोगों से चर्चा भी की उन में से ज्यादातर लोगों को कम ही उम्मीद है कि सरकार की ये मुहिम उनके काम आएगी। हां…प्रदेश सरकार के सख्त रवैये को देखते हुए कुछ लोगों को थोड़ी बहुत उम्मीद जरुर है कि शायद सरकार की ये मुहीम उनके काम आएगी।

प्रदेश सरकार के अन्नपूर्णा भोजनालय को लेकर यह भी सुनने में आया कि करीब 94 ऐसे भोजनालय प्रदेशभर में बनेंगे। जिनमें 20 गाजियाबाद जिले में, 28 लखनऊ 28 कानपुर में और 18 गोरखपुर जिले में। अब सवाल ये है कि इन सभी जिलों में ये भोजनालय आखिर कहां बनेगें। क्योंकि भोजनालय के स्थान पर बहुत कुछ निर्भर करता है। उस क्षेत्र विशेष की आर्थिक स्थिति क्या है सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही यही भी की जहां सरकार का ये भोजनालय बनेगा वहां तक जरुरतमंद पहुंच पाएंगे या नही?

देखा जाए तो उपरोक्त सभी जिलो में कई ऐसे गांव या फिर जगह है, जहां से टाउन या फिर शहर तक पहुंचने के लिए कई रुपये का किराया लग जाता है। कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां समय से सवारी भी नही मिलती। ऐसे में ये सवाल भी है कि क्या पांच रुपये लेकर भूख मिटाने के लिए निकले उस शख्स तक पांच रुपये का वो निवाला भूख मरने से पहले मिल पाएगा। कहीं  ऐसा ना हो कि ये भोजनालय ऐसी जगह बन जाए जहां पहुंचने के लिए जरुरतमंदो को 50 रुपये का किराया लगाना पड़े।

वैसे नई सरकार से लोगों को उम्मीद तो है, लेकिन उन उम्मीद पर सरकार का पांच रुपये का निवाला कितना खरा उतरेगा ये तो अन्नपूर्णा भोजनालय के बनने के बाद पता चलेगा ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh