Menu
blogid : 17926 postid : 1211486

राशन कार्ड

kavi ravinder singh .com
kavi ravinder singh .com
  • 81 Posts
  • 46 Comments

किसी ने मंत्री का दरवाजा खटखटाया

नौकर ने जाकर देखा  मंत्री की शाली  है

आइये अंदर आइये बड़े प्यार से बोला

मैं कहता हु आप बड़ी भाग्य शाली है

मंत्री के रूप में जीजा कहा मिलता है

शाली बोली :  जीजा जी क्या करते है

अब तो वे सुसराल  भी नहीं आते  जी

पता नहीं कहाँ खोये – खोये रहते है

नौकर बोला वे राशन कार्ड बनाते है

बड़े महिला हितेषी है आपके जीजा

राशन कार्डो पर  कॅवर तक  चढ़ाते है

अब मंत्री जी के पास फोन आया

मंत्री ने धीरे से कहाँ हैल्लो……

किसी ने मंत्री को राज बताया

राज की बात गंभीर थी भाई

मंत्री के माथे पर पशीना आया

मन घबराता ही जा रहा था

झट से पत्नी को फोन मिलाया

कहदिया की फोन बंद कर लेना

मुझे जानेमन विपक्ष ने फसाया

मंत्री ने फोन बंद किया ही था

सामने देखा तो पत्रकार को पाया

पत्रकार ने पूछा कौन थी वो

जिसका आपने वीडियो बनाया

मंत्री जी शान से बोला….

ये सब परपंच विपक्ष ने रचाया

मैं तो पत्नी वर्ता हु जी

किसी पराई को हाथ ना लगाया

राजनीती में इल्जाम तो लगते  है

कहकर धीरे से बात को घुमाया

पत्रकार जैसे ही बहार निकला

मंत्री शाली के पास आया

थोड़ी सी दुआ सलाम करके

अपने को निर्दोष बताया

मंत्री की शाली  सोच रही थी

जीजू ने कैसा राशन कार्ड बनाया

बोली रविंदर और ना लिख

मेरे जीजू को विपक्ष ने फसाया

कविता- लेखक रविंदर सिंह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply