Menu
blogid : 17926 postid : 910428

सुषमा , वसुंधरा और बिहार चुनाव

kavi ravinder singh .com
kavi ravinder singh .com
  • 81 Posts
  • 46 Comments

सुषमा , वसुंधरा    पर लग रहे आरोप और नए नए खुलासो से बिहार चुनाव पर फर्क जरूर  पड़ेगा  इसे भाजपा के सियासी धुरंधर भी मानते है  सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पर कोई कार्रवाई होगी  या नहीं अभी भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है  यदि बिहार के चुनाव को देखे तो जी करता है की कोई सख्त कार्यवाही करे ऐसा सियासी धुरंधर भी मानते है  ….. लेकिन अब देर हो चुकी है ….लोग कहेंगे की सब मानवीय आधार पर था दो दिन पहले तक—– तो अब अ मानवीय कैसे …..सरकार के एक साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने इस कर्यकाल को बेदाग बताया था, लेकिन इसी एक साल के कार्यकाल में हुआ ये फैसला मोदी सरकार के लिए विवादों की बड़ी वजह बन गया है.सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की खूब वाहवाही की थी. पीएम ने एक साल के कार्यकाल को बेदाग बताया था, लेकिन विरोधी इस आरोप को दाग की शुरुआत बताकर सवाल खड़े कर रहे है.ललित मोदी के वकीलों के दस्तावेजों के मुताबिक ब्रिटेन में रहने के लिए वसुंधरा राजे ने गवाही दी थी. ललित मोदी कह चुके हैं कि पत्नी के इलाज के लिए तो वसुंधरा पुर्तगाल तक जा चुकी हैं. अब नया खुलासा हुआ है कि वसुंधरा के बेटे दुष्यंत की कंपनी में ललित मोदी ने 11 करोड़ 63 लाख रुपये डाले थे…..कुछ देर बाद एक खबर और आई थी की जिस अस्पताल में ललित की पत्नी का इलाज हुआ उस अस्पताल को राजिस्थान में ३३ हजार एकड़ भूमि भी आवंटित की गयी है केन्शर का अस्पताल बनाने के लिए … अब विरोधी कह रहे है की सत्ता पर काबिज सरकार बताये की … ललित मोदी देश से पैसे लेकर फरार हुआ की नहीं ललित मोदी पैर कला धन रखने का केश बनता है की नहीं लेकिन सत्ता पर काबिज सरकार जबाबो के उत्तर के बजाय केवल अपने मंत्री महोदया का बचाव करती नजर आई …..दूसरी मुसीबत दूसरी मंत्री ने बढ़ा दी    जब पार्टी को लगा की पूरी पार्टी दल दल में धसी जा रही है तो हाथ पीछे खींचती नजर आने लगी है डेमेज कंट्रोल के वास्ते ही सही लेकिन क्या करे मज़बूरी है ……भाजपा नेतृत्व वसुंधरा राजे व ललित मोदी के निजी रिश्तों को देखते हुए इस मामले में खुद नहीं पड़ना चाहता। कैबिनेट की बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सवाल को वसुंधरा राजे की तरफ यह कहकर मोड़ दिया कि वसुंधरा राजे खुद ही स्थिति स्पष्ट कर चुकी हैं।……  हम क्या बयां दे भाई जरुरत पड़ी तो वे खुद स्पष्टीकरण दे देगी…. देखना होगा की अब और क्या क्या सामने आता है …और पार्टी को बिहार चुनाव की चिंता है या अपने आरोपित मंत्रियो की ….यदि पार्टी कोई सख्त कदम उठती है तो जरूर विहार चुनाव की चिंता है ….अगर लीपापोती में ही लगी रही तो मंत्रियो की ….अब तो अंदर की खबर यही है की पार्टी वाले बड़ी परेशानी में है कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या करे या न करे ….लेकिन रास्तो को निकलने का प्रयाश किया जा रहा है …जल्द ही कोई रास्ता निकला जायेगा ……लेकिन कौनसा रास्ता होगा सब की निगाहे उस और है

रविंदर सिंह (मिडिया से आ रही रिपोटों के आधार पर  )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply