Menu
blogid : 17926 postid : 1293427

मन की बात

kavi ravinder singh .com
kavi ravinder singh .com
  • 81 Posts
  • 46 Comments

जब से नोट बंदी हुई है कई विपक्षी दल एक जुट नजर आये मैंने तो टीवी पर देखा है बहन मायावती जी गुस्से में नजर आई युवा यूपी सम्राट श्री अखलेश यादव जी भी अपनी आक्रमक शैली   में नजर आये और विकास पुरुष दिल्ली सम्राट श्री अरविद केजरीवाल जी का गुस्सा सबसे ज्यादा  झलक रहा  था रही बात श्री राहुल गाँधी जी की तो उनके तेवर इतने ज्यादा आक्रमक नहीं थे ये सभी जनता के नेता है हर किसी के साथ में कोई ना कोई वर्ग जुड़ा हुआ है राजनिति एक ऐसी विषय वस्तु होती है जहाँ पर जमे रहने के लिए सत्ता पक्ष के हर काम में मीन मेक निकालनी और बयानबाजी करनी जरुरी होती है तभी सत्ता पक्ष का बोट विपक्षी पार्टिया आकर्षित कर पाती है हर पार्टी की अपनी अपनी गाइड लाइन होती है जिसे पार्टी से जुड़े हर व्यक्ति  को फॉलो करना होता है जो  फॉलो नहीं करता उसे बहार का रास्ता दिखाना पड़ता है अब नोट बंदी के बाद  भीड़ की बात करे तो लाइनों में लगे अस्सी प्रतिशत लोग इस फैसले को सही मानते है जो बैंक में कार्य रत कर्मचारी है वे कहते है की भाईसाब सबसे ज्यादा ऐसी तैसी तो हमारी हो रही है लेकिन हम फिर भी कहते है की फैसला सरकार का सही है अब यदि बोट बैंक की बात करे तो  बहन मायावती जी का बहुत सारा बोट भारतीय जनता पार्टी के तरफ जा चूका है माया का कमजोर होना मुलायम सिंह के लिए खतरे की घंटी है बड़े बनिया  और छोटे बड़े सुनारो  का रुझान राष्ट्रीय लोक दल की तरफ हुआ है यदि मुलायम सिंह  जी ने महागठबंधन में अड़ंगा लगाया तो पूर्ण बहुमत में सरकार भारतीय जनता  पार्टी की उत्तरप्रदेश में आएगी आज मुलायम सिंह जी शिवपाल की बातो को नहीं मान रहे है शिवपाल जी की कीमत का पता मुलायम सिंह जी को फरवरी के बाद में पता चल जायेगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply