Menu
blogid : 2740 postid : 1147201

भारत की होली का रंग और बसंत- एक कविता

Let My Country Wake up and Bloom
Let My Country Wake up and Bloom
  • 53 Posts
  • 155 Comments

भारत की होली का रंग और बसंत- एक कविता Also in English on Poetry Soup as
Why Colors of Holi.
.
वसंत जब आगमन करता है
अपने साथ लाता है
आनंद की मस्ती
जब चिड़ियाँ गीत गाने लगती हैं
और नई पत्तियां
और कलियाँ
नृत्य करने लगती हैं
वासंती हवा की ताल पर
जब पुराने पड़ चुके पात
नई पत्त्तियों के आगमन हेतु
विदा ले जा चुके होते हैं
जिससे कि नए पात
अपने उड़ते पंखों को
दिखला सकें।
.
और प्रकृति के इस उत्सव नृत्य
को देख
हर गली और कोनों में
मनुष्य का संवेदन शील ह्रदय
तेजी से धड़कने लगता है
जिससे कि वो
रंगों से सराबोर कर सके
अपनी प्रियतमा को.
.
और कहीं जहां
दोनों अलग हों
ऐसे युगल
अपना प्रेम गीत गा
कहीं इंतज़ार करती
प्रियतमा को
गीतों के रंगों से ही
सराबोर कर लेते हैं।

रवीन्द्र के कपूर
कानपूर २०. मार्च 2016

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh