Menu
blogid : 26893 postid : 53

हौंसला

raxcy bhai
raxcy bhai
  • 19 Posts
  • 1 Comment

शरारती करने वाले…
शरारत तो होते है,
पर रास्ता यहीं एक दिन
अपनी खुद बनाते है l
आग से भिड़ने वाले,
आग मे जल जाते है l
लड़ने तकलीफ़ों से,
यहीं एक दिन,
दिखा हमें तो जाते है ll
फ़ैल होने वाले विद्यार्थी भी,
खाकर ठोंकर,
हौसला अपना बनाए रखते है l
मिसाल हौसला की,
सिखने मिलते तो उनसे भी है l
गर्व पास होने का ,
खुशी मिलते तो हमें उनसे ही है ll
आखिर दुनिया यही बदलते है,
जो तूफ़ानो मे पलते है l
हर छोटी-मोटी नालिओं से,
उनकी औकात को,
परखना नहीं चाहिए l
आखिर ज़ब वह मिलते है,
एक विशाल नदी बन उभरते है ll
पहचान यही बातों से,
चलती इंसानों के वेबकूफ़ी का है l
ज़ब ये इंसान को इंसान,
समझ न पाते है ll
जूते फटे पहन दशरथ..
थे चढ़े पहाड़ पे l
अौकात से बङे थे,
सपने उनके,
ख़्वाब टूटे से लगते थे l
मगर हौंसले अपना,
आशमान की बुलंदियों सा रखते थे l
गम मे ही सही,
पहाड़ को झुकाऐ,
अपने हौसले से थे ll

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh