Menu
blogid : 15458 postid : 701316

इतना जान लीजिए यह मुहब्बत नहीं आसान

Relationships & Counselling
Relationships & Counselling
  • 20 Posts
  • 23 Comments

मन के भीतर डर है कि मुहब्बत करूं या नहीं और यदि मुहब्बत हो गई तो यह डर जान ले डालता है कि अपने इश्क का इजहार करूं या नहीं. यदि मैंने अपने प्यार का इजहार कर भी दिया तो कहीं मेरे निजी जीवन की परेशानियां मेरे प्यार पर हावी ना हो जाएं. इन दिनों कुछ इसी तरह की समस्या का सामना कर रही हैं मेरी सहेली आशा.


सवाल:मेरा नाम आशा है पर इन दिनों मैं अपने नाम के अर्थ से भिन्न जिंदगी व्यतीतकर रही हूं। मेरे मन के भीतर किसी प्रकार की उम्मीद नहीं है। मुझे राकेशनाम का एक लड़का पसंद करता है और शायद मैं भी उसे पसंद करती हूं पर मेरीनिजी जिंदगी में इस कदर परेशानियां हैं कि मैं अपनी मुहब्बत का इजहार करनेसे डरती हूं। दिल और आत्मा पर एक डर हावी हो गया है कि कहीं मेरे परिवार सेजुड़ी परेशानियां मेरे प्यार के बीच ना आ जाएं। ऐसा ना हो किमेरी मुहब्बतका सफर शुरू होने से पहले ही समाप्तहो जाए। आपके पिछले आलेख को पढ़ा इसकेबाद लगा कि शायद आप मेरी समस्या का जवाब दे पाएं। दिल में एक उम्मीद है किआप जल्द ही मेरी समस्या का हल जरूर बताएंगी। मेरी प्रिय सहेली माया।


सलाह: आशा, आपने मुझे अपनी प्रिय सहेली माना है. एक सहेली के रूप में मैं आपको यही सलाह दूंगी कि किसी से सच्ची मुहब्बत बहुत मुश्किल से होती है और आप यह भी जानती हैं कि राकेश भी आपको पसंद करते हैं इसलिए अपने मन के भीतर से इस डर को निकाल बाहर कीजिए कि आपकी निजी जिंदगी की परेशानियां आपकी मुहब्बत के बीच आ जाएंगी. आपने अपने सवाल में अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों का जिक्र खुलकर नहीं किया है पर इसके बावजूद भी मैं आप से यही कहूंगी कि यदि राकेश का प्यार आपके लिए सच्चा है तो वो आपके मुश्किल से मुश्किल समय में आपका साथ देंगे. आशा, एक बार अपने प्यार को मौका देते हुए आपको राकेश से अपनी मुहब्बत का इजहार करना चाहिए.

अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है


सत्य कथन: मुहब्बत का सफर आसान नहीं होता है. इस सफर की शुरुआत तो सुखमय से होती है पर जैसे-जैसे यह सफर अपनी मंजिल की ओर बढ़ता जाता है वैसे-वैसे व्यक्ति के सम्मुख नई चुनौतियां जन्म लेने लगती हैं पर यदि आपका पार्टनर यह तय कर ले कि वो आपका साथ किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा तो यकीन मानिए ‘मुहब्बत करने से बेहतर और कुछ भी नहीं’.


नोट: मैं अपने आलेख में जिस तरीके से अपने मित्रों के सवाल को स्थान देती हूं उसी तरीके से मैं अपने सुझाव पर आई टिप्पणी को भी अपने आलेख में स्थान दूंगी.


इस कदर भी दिल ना तोड़िए जनाब

किसने सोचा था कि ऐसी भी शादी होगी !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh