Menu
blogid : 19157 postid : 1110679

गरुड़ पुराण में वर्णित इन पांच कामों से आपकी उम्र हो सकती है कम

स्वस्थ जीवन जीने की लालसा किसे नहीं होती है, लेकिन कई बार अंजाने में ही हम अपने स्वास्थ्य को ही हानि पहुंचा देते हैं. इन्हीं दुविधाओं को दूर करने के लिए गरुड़ पुराण में स्वास्थ्य संबंधी बातों का उल्लेख किया गया है. गरुड़ पुराण के अनुसार आज जानिए मनुष्यों की आयु किन पांच कामों से कम होती है.

0244_e


1.रात में दही- गरुड़ पुराण में कहा गया हैं कि रात में दही खाने से आयु कम होती है. रात के समय दही का सेवन करने से कई प्रकार के रोग होने की संभावना होती है. आयुर्वेद का मानना है कि रात को भोजन करने के बाद हम अधिक मेहनत नहीं करते और कुछ देर बाद सो जाते हैं, जिससे भोजन ठीक से नहीं पच पाता है.


dahi


2. शुष्क मांस का सेवन-सूखे हुए मांस का सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि इससे मनुष्यों की आयु कम होती है. सूखे से यहां तात्पर्य है बासी मांस. जब मांस पुराना हो जाता है तो वह सूख जाता है और उस पर कई प्रकार के खतरनाक बैक्टीरिया का संक्रमण हो जाता है. यह मांस किसी भी तरह मानव शरीर के लिए लाभदायक नहीं होता है.



Read:जानिए भगवान गणेश के प्रतीक चिन्हों का पौराणिक रहस्य



IMG_1645_641046034.hero

3.सुबह देर तक सोना– गरुड़ पुराण में कहा गया है कि सुबह देर तक सोने से मनुष्यों की उम्र कम होती है. आयुर्वेद का भी मानना यह कि दिन की अपेक्षा सुबह ब्रह्म मुहूर्त में शुद्ध वायु अधिक होती है. इसलिए सुबह जल्दी उठना चाहिए. ब्रह्म मुहूर्त की वायु का सेवन करने से शरीर के अनेक रोग स्वत: ही ठीक हो जाते हैं.


Read:क्या है इस रंग बदलते शिवलिंग का राज जो भक्तों की हर मनोकामना पूरी करता है?


शमशान में शवों का दाह संस्कार से चारों तरफ धुआं फैला होता है. कहा जाता है कि मृत शरीर में अनेक प्रकार के बैक्टीरिया का संक्रमण हो जाता है. शवों के दाह संस्कार कुछ बैक्टीरिया-वायरस नष्ट हो जाते हैं और कुछ वायुमंडल में धुएं के साथ फैल जाते हैं. और जब कोई व्यक्ति दूषित धुएं के संपर्क में आता है तो ये बैक्टीरिया-वायरस उसके शरीर से चिपक जाते हैं जिससे वह बीमार हो जाते है. अत: इन रोगों से मनुष्य की आयु कम हो जाती है.


jagran 01


5. सुबह व अत्यधिक मैथुन- कई कपल सुबह मैथुन करना पसंद करते हैं लेकिनगरुड़ पुराण में सुबह मैथुन करने से परहेज करने को कहा गया है तथा अत्यधिक मैथुन करना भी नुकसानदायक माना गया है. इससे मनुष्यों की आयु कम होती है.Next…

Read more:

शिव-पार्वती के प्रेम को समर्पित हरितालिका तीज की व्रत कथा और पूजन विधि

स्त्रियों से दूर रहने वाले हनुमान को इस मंदिर में स्त्री रूप में पूजा जाता है, जानिए कहां है यह मंदिर और क्या है इसका रहस्य

सभी ग्रह भयभीत होते हैं हनुमान से…जानिए पवनपुत्र की महिमा से जुड़े कुछ राज



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh