Menu
blogid : 19157 postid : 911353

यहां स्थापित किया गया है देश का सबसे ऊंचा खंडा

भव्यता इंसान को प्रभावित करती है. शायद यही वजह है कि इतिहास के हर दौर में भव्य महल, सरकारी इमारतें, मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे बनाए गए. भव्य धार्मिक निर्माण व्यक्ति में धर्म के प्रति आस्था को और मजबूत करता है. देश में सिख संप्रदाय के कई सारे भव्य गुरुद्वारे हैं जहां सिख धर्म के गौरव का प्रतीक खंडा स्थापित है. अब आनंदपुर साहिब के पंज प्यारे पार्क में देश का सबसे ऊंचा खंडा स्‍थापित किया गया है जिसकी ऊंचाई है 81 फीट.


2015


इस खंडा को 39 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित किया गया है. मुख्य खंडा की ऊंचाई 42 फीट है जबकि इसकी चौड़ाई भी 18 फीट है. स्टील से बने इस खंडा का वजन 300 किलोग्राम है और जमीन से इसकी ऊंचाई 81 फीट है.


Read: लंगर परम्परा के अगुआ गुरु अमरदास जयंती


इस खंडा को बनाने में 22 लाख रुपए की लागत लगी है और इसे पूरे 3 महीने में बनाकर तैयार किया गया. एअरोडाईनामिक डिजाइन के अनुसार इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि हवा का दबाव नहीं इसपर नहीं पड़ेगा. बरसात बीत जाने के बाद इसपर विरासत-ए-खालसा की तरह ही इसपर भी संगमरमर का शानदार काम किया जाएगा. यह काम आगरा और धौलपुर के 22 कारीगरों द्वारा अंजाम दिया जाएगा जिसमें तकरीबन 3 महीने का समय और 20 लाख का खर्च आएगा.


9-7


खंडा को स्थापित करने के लिए हुए समारोह में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के सिंह साहब ज्ञानी मल्ल सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा, एसजीपीसी मेंबर अमरजीत सिंह चावला, मैनेजर सुखविंदर सिंह ग्रेवाल उपस्थित थे.


Read: अब एक सिख बदलेगा पाकिस्तान की तकदीर


आनंदपुर साहिब के 350वां स्थापना दिवस के अवसर पर यह खंडा पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा जनता को समर्पित किया गया. इस अवसर पर सिख संप्रदाय के इतिहास में खंडा के महत्ता को रेखांकित करते हुए प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि, इस खंडा की स्थापना गुरू गोबिंद सिंह के उपदेशों को विनम्र श्रद्धांजलि है. गुरू गोबिंद सिंह ने 1699 में बैशाखी के पवित्र अवसर पर आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी.



badal1


प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि खंडा अत्याचार, अन्याय और शोषण के खिलाफ विश्व बंधुत्व, वीरता और बहादुरी का संदेश देता है. Next...


Read more:

त्याग और वीरता की मिसाल ‘श्री गुरु गोबिंद सिंह’

ये रहे भारत के विवादित धर्म-गुरू जिनके करतूतों को जानकर आप हो जाएंगे हैरान

नमाज पढ़ने के पीछे छिपे हैं कई अद्भुत रहस्य…जानना चाहते हैं क्यों हर मुसलमान के लिए नमाज पढ़ना जरूरी है?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh