Menu
blogid : 19157 postid : 949207

इस रामायण के अनुसार सीता रावण की बेटी थी

सीता रावण की पुत्री थी. यह दावा अद्भुत रामायण के उद्धरणों में मिलती है. अद्भुत रामायण के अनुसार रावण का यह कथन, “जब मैं अज्ञान से अपनी कन्या के ही स्वीकार की इच्छा करूँ तब मेरी मृत्यु हो” इसकी पुष्टि करता है. अद्भुत रामायण में वर्णित है कि दण्डकारण्य में गृत्समद नाम का एक ब्राह्मण था. उसकी इच्छा देवी लक्ष्मी को अपनी पुत्री के रूप में प्राप्त करने की थी. अपनी इस कामना की पूर्ति के लिये वह रोजाना कलश में कुश के अग्रभाग से मंत्रों के उच्चारण के साथ दूध डालता था.


Sita-Devi


उस समय देव-असुरों के बीच संग्राम चलता रहता था. असुर देवों पर देव असुरों पर आक्रमण करते रहते थे. उसी बीच किसी दिन रावण उस ब्राह्मण की कुटिया पर पहुँच गया. उस समय गृत्समद वहाँ उपस्थित नहीं थे. इसका फायदा उठा रावण ने आश्रम के अन्य ब्राह्मणों और ऋषियों को घायल कर दिया.


Read: क्यों सीता को अपने पति की बदनामी का भय सता रहा था, जानिए पुराणों में लिखी एक रहस्यमय घटना?


उन्हें घायल करने के उपरांत रावण ने उनके रक्तों को उसी कलश में डाल दिया. उस कलश को अपने साथ ले रावण लंका लेकर चला गया. लहाँ उसने अपनी पत्नी मंदोदरी को उस कलश को सम्भाल कर रखने को कहा. कलश के पदार्थ के बारे में बताते हुए उसने अपनी पत्नी से कहा कि इसमें विष भरा है.


Read: किस गर्भवती ने दिया था सीता को राम से वियोग का श्राप


कुछ दिनों के पश्चात रावण विहार के उद्देश्य से किसी पर्वत पर चला गया जो मंदोदरी को पसंद नहीं थी. अपनी उपेक्षा से खिन्न मंदोदरी ने मृत्यु को वरण करने के उद्देश्य से कलश में रखा पदार्थ पी लिया. देवी लक्ष्मी को पुत्री के रूप में प्राप्त करने के लिये मंत्रोचारित दूध का प्रभाव पड़ा और मंदोदरी गर्भवती हो गयी. मंदोदरी ने रावण के भय से उस भ्रूण को अपने शरीर से निकाल धरती के नीचे गाड़ दिया और सरस्वती नदी में स्नान करके वापस चली गयी. कालांतर में इसी भ्रूण से सीता का जन्म हुआ.Next….


Read more:

बजरंगबली को अपना स्वरूप ज्ञात करवाने के लिए माता सीता ने क्या उपाय निकाला, पढ़िए पुराणों में छिपी एक आलौकिक घटना

ये देवता आज भी हैं हमारे बीच – पढ़िए इस अद्भुत पौराणिक तथ्यों को

ये 6 काम ऐसे हैं जिन्हें हनुमान ही कर सकते थे पूर्ण



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh