Menu
blogid : 19157 postid : 1388138

अक्षय तृतीया : इन 5 आदतों को हमेशा के लिए त्यागने से प्रसन्न होती है देवी लक्ष्मी, जीवन सकरात्मकता का होता है वास

हिंदू धर्म में वैशाख महीने की शुक्लद पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय नहीं होती है। इस साल अक्षय तृतीया 7 मई को मनाई जाएगी। ऐसे में कई लोग इस दिन से ऐसे उपाय करते हैं, जिससे घर में समृद्धि का वास हो। आइए, जानते हैं किन उपायों से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है।

Pratima Jaiswal
Pratima Jaiswal6 May, 2019

 

 

इस दिन दान करने से मिलता है शुभ फल
अक्षय तृतीया के दिन दान का विशेष महत्व बताया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन दान देने वाले व्यक्ति को दान देने वाली वस्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ऐसा न करने पर साधक को शुभ फल मिलने की जगह अशुभ फल मिलने लगता है। इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन जरूरतमंद व्यक्ति को दान और भोजन कराने से व्यक्ति को शुभ फल मिलता है।

क्रोध न करें
अक्षय तृतीया के दिन किसी के प्रति अपने दिल में क्रोध का भाव न रखें। अगर इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करने के बाद कोई व्यक्ति अपने मन में दूसरों के लिए बुरे भाव रखता है, तो मां लक्ष्मी उसके पास कभी नही ठहरतीं।

खाली हाथ घर न जाएं
अक्षय तृतीया के दिन शुभ फल प्राप्त करने के लिए सोने से बनी कोई वस्तु जरूर खरीदें। इस दिन घर खाली हाथ लौटना शुभ नहीं माना जाता है। यदि सोना खरीदना संभव न हो तो आप क्षमतानुसार किसी अन्य धातु से बनी अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकते हैं।

 

 

 

बिना स्नान किए न तोड़े तुलसी
अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी पूजन के साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व होता है। भगवान विष्णु की पूजा में प्रसाद में तुलसी का उपयोग किया जाता है। ध्यान रखें कि प्रसाद में चढ़ाने के लिए तुलसी दल स्नान करके साफ कपड़े पहनने के बाद ही तोड़ना चाहिए।

विष्णु-लक्ष्मी की एकसाथ करें पूजा
समृद्धि और सौभाग्य की इच्छा रखने वाले साधकों को अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अलग-अलग पूजा नहीं करनी चाहिेए। ऐसा इसलिए मां लक्ष्मी भगवान विष्णु पति-पत्नी हैं।

जानवरों पर अत्याचार न करें
वैसे तो हमें किसी जीव मात्र को भी परेशान करना नहीं चाहिए लेकिन आपको जानवरों और पक्षियों का खास ख्याल रखना चाहिए। बेजुबान जानवरों को परेशान करने या उनपर अत्याचार करने पर देवी आपसे नाराज हो जाएगी और आपके जीवन में नकरात्मकता का वास हो सकता है।….Next

 

Read More:

शिव को इस कारण धारण करना पड़ा था नटराज रूप, स्कंदपुराण में वर्णित है कहानी

कुंभ 2019 में आ रहे हैं डुबकी लगाने, तो इन धार्मिक स्थलों के भी जरुर करें दर्शन

कुंभ 2019: प्रयागराज में शक्तिपीठ के भी करें दर्शन, जहां गिरी थी सती की अंगुलियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh