Menu
blogid : 19157 postid : 883416

इसलिए खास है अमरीका का ये विराट हिंदू मंदिर?

भारत में मंदिरों की कमी नहीं है जिसके दर्शन के लिये समय-समय पर लोगों का जत्था पहुँचता रहता है. इनमें से कई मंदिर दुर्गम स्थानों पर हैं और कई स्थापत्य कलाओं के बेजोड़ नमूने हैं. हालांकि, मंदिरों के दर्शन आकांक्षियों को भारत से बाहर सबसे बड़े मंदिर के दर्शन के लिये अमेरिका जाना होगा.


robbinsville-new-jersey


अमेरिका के न्यू जर्सी के रॉबिंसविले में बना है दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर. स्वामीनारायण संप्रदाय का यह मंदिर भारत के बाहर सबसे बड़ा मंदिर है. संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यूजर्सी को उन स्थानों में गिना जाता है जहाँ भारतीयों की आबादी अत्यधिक है.


Read: क्यों हिंदुओं में पूजनीय है गाय माता


इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने किया है. करीब 162 एकड़ भूमि पर निर्मित यह मंदिर 134 फुट लंबा और 87 फीट चौड़ा है. 108 खंभों और तीन गर्भगृहों वाली इस मंदिरा का निर्माण शिल्प शास्त्र के नियमानुसार बनाया गया है.


Hindu temple, new jersey


पिछले 10 अगस्त को इस संस्था के प्रमुख स्वामी महाराज द्वारा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. अब यह मंदिर को लोगों के लिये खोल दिया गया है. 1.8  करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 108 करोड़ रुपए) की लागत से निर्मित इस मंदिर में 68 हजार क्युबिक फीट राजस्थानी और इटली के मार्बल का उपयोग हुआ है.


Read: सिंदूर, कंगन, नाक-कान छिदे हुए…आखिर क्यों करती हैं हिंदू स्त्रियां ये खास किस्म के श्रृंगार?


कलात्मक डिज़ाइन से मंदिर की उत्कृष्टता के लिये श्री स्वामीनारायण मंदिर में 13,499  हजार पत्थरों का प्रयोग किया गया है. पत्थरों पर नक्काशी का पूरा काम भारत में ही करवाया गया है जिसके पूरा होने पर उन्हें समुद्री रास्ते से न्यूजर्सी पहुँचाया गया. इसी संस्था द्वारा 59 एकड़ भूमि पर बनवाया गया अक्षरधाम मंदिर विश्व का सबसे बड़ा समग्र हिंदू मंदिर होने के कारण गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज़ है.Next….


Read more:

नमाज पढ़ने के पीछे छिपे हैं कई अद्भुत रहस्य…जानना चाहते हैं क्यों हर मुसलमान के लिए नमाज पढ़ना जरूरी है?

सांई बाबा हिन्दू थे या मुसलमान? जानिए शिर्डी के बाबा के जीवन से जुड़ा एक रहस्य

हिंदू धर्म के विशाल ग्रंथ महाभारत के इन तथ्यों से आज भी अनजान हैं लोग…


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh