Menu
blogid : 19157 postid : 1264594

समुद्र शास्त्र: अगर इस उंगली पर है तिल मिलता है प्यार, दौलत और शोहरत

शास्त्र के अनुसार तिल भी हमारे स्वभाव और भविष्य को प्रभावित करते हैं. शरीर के अलग-अलग अंगों पर तिल होना अलग-अलग प्रभाव देता है. समुद्रशास्त्र में शरीर पर मौजूद तिलों का बड़ा महत्व बताया गया है. आइए जानते हैं हमारे हाथों पर तिल होने का क्या मतलब होता है.


1. तर्जनी उंगली पर तिल


tarjani


जिस व्यक्ति की तर्जनी यानि इंडेक्स फिंगर पर तिल होता है वह धनवान तो होता है, लेकिन शत्रुओं से परेशान रहता है. ऐसे व्यक्तियों को अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए.


2. अंगूठे पर तिल

tumblr_inline


अंगूठे पर या थम्ब तिल हो तो व्यक्ति कार्यकुशल, व्यवहार कुशल तथा न्यायप्रिय होता है. ऐसे व्यक्ति से सभी लोग प्यार करते हैं.


3. अनामिेका उंगली पर तिल


anamika



अनामिका या रिंग फिंगर पर तिल हो तो व्यक्ति  न केवल ज्ञानी होता है बल्कि यशस्वी, धनी और पराक्रमी भी होता है. ऐसे लोग जीवन की सभी कठिनाई को डटकर सामना करते हैं.


घर में रखी ये 4 चीजें छुटकारा दिला सकती है दुर्भाग्य से, मिलेगी सफलता

4. सबसे छोटी उंगली पर तिल


lil finger


सबसे छोटी उंगली यानी कन‌िष्ठा पर त‌िल होने पर व्यक्त‌ि संपत्त‌ि के मामले में तो भाग्यशाली होता है लेक‌िन जीवन पर परेशानी और अशांत‌ि बनी रहती है.


5. मीडिल फिंगर पर तिल

mole on middl


मध्यमा या मीडिल फिंगर पर तिल उत्तम फलदायी होता है. इसमें व्यक्ति सुखी होता है तथा उसका जीवन शांतिपूर्ण होता है…Next



Read More:

इन 7 रेखाओं को जानकर बिना ज्योतिषी पता कर सकते हैं अपना भाग्य

आप भाग्यशाली हैं या नहीं, हथेली की इस रेखा को देखते ही चल जाएगा पता

आप किस उम्र में बनेंगे दौलतमंद हाथ की इस रेखा से चलेगा पता, ऐसे जानें



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh