Menu
blogid : 19157 postid : 1189939

जब निधिवन में इनके संगीत को सुनने आते थे भगवान श्रीकृष्ण!

वृंदावन धाम के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण भगवान का काले रंग के पत्थर का विग्रह है जो मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को मोहित कर लेता है. विग्रह के क्षणिक दर्शन मात्र से श्रद्धालु अपनी सुधबुध बिसराकर इस अद्भुत छवि के सौंदर्य से वशीभूत हो जाते हैं. पौराणिक कथाओं के आधार पर बांके बिहारी के इस विग्रह की उत्पत्ति निधिवन में हुई थी.


bb2


संगीत सम्राट तानसेन के गुरु श्री हरिदास जी, श्री कृष्णा की भक्ति में लीन होकर निधिवन के जंगल में भजन संगीत किया करते थे. राधे-कृष्णा स्वयं उनके रसमय भक्ति संगीत को सुनने निधिवन आते थे. एक दिन श्री हरिदास जी के शिष्यों ने गुरु जी से कृष्ण के दर्शन की इच्छा जाहिर की.


Shri


गुरु जी ने आंखे बंद कर संगीत प्रारम्भ किया जिसको सुनने के लिए हमेशा की तरह राधे- कृष्णा प्रकट हुए, चारो तरफ अलौकिक प्रकाश बिखर गया ,प्रकाश की चमक से शिष्यों के नेत्र बंद होने लगे. गुरु जी ने कहा, ‘प्रभु हमारे नेत्र आपके तेजस रूप को सहन नहीं कर पा रहे हैं, हम जी भर आपकी छवि का दर्शन चाहते हैं.’ तब कृष्ण भगवान ने कहा, ‘मैं भी भक्ति और प्रेम के वशीभूत हूं और तुमको छोड़कर नहीं जाना चाहता’.


bake1


Read: गांधारी के शाप के बाद जानें कैसे हुई भगवान श्रीकृष्ण की मृत्यु

इसी कथन के साथ राधा- कृष्ण ने एक होकर काले पत्थर के विग्रह का रूप धारण कर लिया. कुछ वर्षों के पश्चात इस विग्रह को बांके बिहारी मंदिर में स्थापित कर दिया गया और भक्त जन आज तक कृष्ण के साक्षात दर्शनों का लाभ उठा रहे हैं, जिसके दर्शन करने पर साक्षात कन्हैया का अनुभव होता. कहते हैं यदि कोई बिहारी जी के मुखारबिंद को एकटक निहारे तो बिहारी जी प्रेम वश या भक्तों की व्यथा से द्रवित होकर उनके साथ चले जाते हैं.


bik


इसी वजह इस छवि को पर्दे में रखा जाता है. और भक्तों को इसके क्षणिक दर्शन मिलते हैं. दर्शन के समय पर्दे को लगातार उठाया और गिराया जाता है, ताकि कन्हैया की नजरें किसी से चार ना हो और वह इस पवित्र स्थल को छोड़कर किसी के साथ न चले जाएं… Next


nnnnnnnnnnn



Read More :

भगवान श्रीकृष्ण ने क्यों दिया अपने ही पुत्र को ये श्राप!

ऐसे मिला था श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र, इस देवता ने किया था इसका निर्माण

कृष्ण के मित्र सुदामा एक राक्षस थे जिनका वध भगवान शिव ने किया, शास्त्रों की अचंभित करने वाली कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh