Menu
blogid : 19157 postid : 1120077

भगवान शिव से घृणा करता था भीम, उसके वध के बाद यहां स्थापित हुआ शिवलिंग

स्थान है. भीमाशंकर महाराष्ट्र के पुणे शहर से लगभग 110 कि.मी. दूरी पर सहाद्रि पर्वत पर स्थित है. यहां पूरे वर्ष शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है. मान्यता है कि यहां आने वाला भक्त खाली हाथ नहीं जाता. इस स्थान के पीछ कुंभकर्ण के पुत्र भीम की एक कथा प्रसिद्ध है. जानिए छठे ज्योतिर्लिंग की स्थापना और इससे जुड़ी कोई और दार्शनिक बातें.


Bhimashankar Temple Jyotirlinga Shrine in Pune



ज्योतिर्लिंग की स्थापना मान्यता है कि कुंभकर्ण को कर्कटी नाम की एक महिला से प्रेम हो गया था, जिसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया. विवाह के बाद कुंभकर्ण लंका लौट आए, लेकिन कर्कटी पर्वत पर ही रही. कर्कटी से कुंभकर्ण को एक पुत्र हुआ जिसका नाम भीम रखा गया. इधर श्रीराम ने कुंभकर्ण का वध कर दिया तो कर्कटी ने अपने पुत्र को देवताओं के छल से दूर रखने का फैसला किया. परन्तु बड़े होने पर जब भीम को अपने पिता के मृत्यु का कारण पता चला तो उसने देवताओं से बदला लेने का निश्चय कर लिया. क्रोधित भीम ने ब्रह्मा की आराधना से ढ़ेरों शक्तियां ग्रहण कर ली थी.


Read:क्यों नहीं करनी चाहिए इंद्रदेव की पूजा, भगवान श्रीकृष्ण के तर्कों में है इसका जवाब


भीम का वध

कथा अनुसार भीम ने कामरूपेश्वप राजा को शिवलिंग की पूजा करते हुए देखा. उसने राजा को भगवान की पूजा छोड़ खुद की पूजा करने को कहा. जब राजा ने भीम की बात नहीं मानी तो उसे बंदी बना लिया. राजा ने बंदीगृह में ही शिवलिंग बना कर पूजा करने लगा. यह देख भीम बहुत क्रोधित हुआ और तलवार से शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास किया. उसी समय शिवलिंग से भगवान शिव प्रकट हो गए और भीम का वध कर दिया. देवताओं के कहने पर शिवलिंग के रूप में भगवान शिव उसी स्थान पर स्थापित हो गए. तब से इस स्थान का नाम भीमाशंकर पड़ गया.



bhimashankar jyotirling famous shivaji temple at india pictures

Read:घमंड के एवज में ये क्या कर बैठे चंद्रमा… पढ़िये पुराणों में गणेश के क्रोध को दर्शाती एक सत्य घटना



यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है. इस मंदिर को नागर शैली में बनाया गया था. मंदिर के कई हिस्सों में इंडो-आर्यन शैली भी देखी जा सकती है. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग आने के लिए साल का कोई भी समय चुना जा सकता है, परन्तु महाशिवरात्रि के समय यहां पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है.Next…



Read more:

कुरूप दिखने वाली मंथरा किसी समय बुद्धिमान और अतिसुंदर राजकुमारी थी

हनुमान ने नहीं, देवी के इस श्राप ने किया था लंका को भस्म

अगर आपने कभी किया है कोई पाप तो ऐसे करें प्रायश्चित


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh