Menu
blogid : 19157 postid : 880443

यहाँ हनुमान जी भी भक्तों से वसूलते हैं ब्याज!

श्रद्धापूर्वक भेंट की जाती रही है.

22881336



छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में भगवान हनुमान जी का मंदिर है. महावीर विक्रम बजरंगी को यहाँ के लोग ‘ब्याजु हनुमान’ के नाम से जानते हैं. यहाँ मान्यताएं हैं कि भक्त अपने कष्टों का निवारण और व्यापारिक सफलता के लिए महाबली हनुमान की प्रार्थना करते हैं और कार्य में सफलता मिलने पर उन्हें अपनी आमदनी की एक फीसदी रकम ब्याज के रूप में चढ़ाते हैं.


Read:एक अप्सरा के पुत्र थे हनुमान पर फिर भी लोग उन्हें वानरी की संतान कहते हैं….जानिए पुराणों में छिपे इस अद्भुत रहस्य को


भगवान ‘ब्याजु हनुमान’ जी का यह मंदिर बिलासपुर के रेलवे परिसर में स्थित है. इस मंदिर में अपनी आमदनी की एक फीसदी रकम ब्याज के रूप में चढ़ावा देने की परंपरा 70 साल पुरानी है. हनुमान जी के भक्तों का कहना है कि यह क्षेत्र कभी शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र था. मंदिर के पुजारी पंडित रमेश तिवारी ने बताया कि हनुमान अपने भक्तों पर विशेष कृपा रखते हैं. उनकी कृपा से व्यापार में आई परेशानी दूर होती है, साथ ही कई प्रकार के आर्थिक लाभ भी होता है.



hanuman2



भक्तों से प्राप्त ब्याज की रकम से गरीबों, असहायों, दीन-दुखियों, बेसहारों और बेघर लोगों की मदद की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में भक्त अपनी समस्या को अर्जी के माध्यम से व्यक्त करते हैं. भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर तथा व्यापारी को अपने व्यापार से हुई आमदनी का एक फीसदी हिस्सा यहाँ अर्पित करते हैं. इस पैसे को केवल शनिवार और मंगलवार को ही चढ़ाया जाता है.


Read:क्या माता सीता को प्रभु राम के प्रति हनुमान की भक्ति पर शक था? जानिए रामायण की इस अनसुनी घटना को


आसपास के क्षेत्र में रहने वाले भक्तों का कहना है कि हनुमान उनकी सभी मनोकामनाओं को जल्द पूरा करते हैं. एक हनुमान भक्त ने बताया कि, “मुझे ऑटो रिक्शा लेने के लिए बैंक से कर्ज लेना था, लेकिन बैंक ने मुझे कर्ज देने से माना कर दिया. तब मैंने हनुमानजी को अर्जी दी और उनकी कृपा से ऑटो के लिए कर्ज मिल गया.” आज मेरे पास दो ऑटो रिक्शा है.Next…



Read more:

जानिए कौन सी आठ सिद्धियों से संपन्न हैं हनुमान

हनुमान के साथ इस मंदिर में पूजे जाते हैं ये दो राक्षस

यहां कोर्ट नहीं रामभक्त हनुमान करते हैं विवादों का निपटारा




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh