Menu
blogid : 19157 postid : 886360

कैसे रावण की मृत्यु की वजह बने ये चार श्राप?

रामायण में रावण का चरित्र नकारात्मक होते हुए भी वह ज्ञानी और पराक्रमी योद्धा कहलाता था. रावण के पराक्रम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने कई देवी-देवताओं को भी अपने वश में कर रखा था. उसने अपने जीवनकाल में कई युद्ध अकेले ही जीत लिए थे. अक्सर हमारे मन में यह विचार आता है कि जब रावण इतना ही पराक्रमी था, तो उसका नाश क्यों हुआ? रावण का नाश होने में प्रभु राम की शक्ति तो थी ही, पर एक बात और भी थी जो रावण के विनाश का कारण बनी.


रावण का नाश तो होना ही था क्योंकि रणभूमि में स्वयं प्रभु श्रीराम ने धनुष उठा लिया था, पर यह भी सत्य है कि इस सर्वनाश में और अन्य लोगों के भी श्राप थे, जिनका रावण ने कभी अहित किया था. यही श्राप उसके सर्वनाश का कारण बना और उसके वंश का समूल नाश हो गया.


ravan



1 रघुवंश भगवान राम के वंश में एक परम प्रतापी राजा थे, जिनका नाम अनरण्य था. रावण का विश्वविजय के दौरान राजा अनरण्य से भयंकर युद्ध हुआ. उस युद्ध में राजा अनरण्य की मृत्यु हो गई, लेकिन मरने से पहले अनरण्य ने रावण को श्राप दिया कि- हे रावण! मेरे ही वंश से उत्पन्न एक युवक तेरी मृत्यु का कारण बनेगा.


2 कहा जाता है कि एक बार रावण भगवान शंकर से मिलने कैलाश पर्वत गए. वहां उसने नंदीजी को देखकर बंदर के समान मुख वाला कह कर उनका उपहास किया. तब नंदीजी ने रावण को श्राप दिया कि बंदरों के कारण ही तेरा सर्वनाश होगा.


3- रामायण में वर्णित है कि रावण ने अपनी पत्नी की बड़ी बहन माया के साथ भी छल किया था. देवी माया के पति वैजयंतपुर के शंभर राजा थे. एक दिन रावण माया के घर गया और वहां माया को अपनी बातों में फंसा लिया. इस बात का पता लगते ही शंभर ने रावण को बंदी बना लिया. उसी समय शंभर पर राजा दशरथ ने आक्रमण कर दिया. उस युद्ध में शंभर की मृत्यु हो गई. तब माया ने रावण को श्राप दिया कि जिस तरह तुमने वासनायुक्त हो कर मेरा सतित्व भंग करने का प्रयास किया और मेरे पति की मृत्यु हो गई, ठीक उसी तरह तुम एक स्त्री पर आसक्ति के कारण मारे जाओगे.


4- एक अन्य प्रसंग में कहा गया है कि एक बार रावण अपने पुष्पक विमान से कहीं जा रहें थे. तभी उन्हें एक सुंदर स्त्री दिखाई दी, जो भगवान विष्णु को पति रूप में पाने के लिए तपस्या कर रही थी. रावण ने उस स्त्री के रूप पर मोहित हो कर स्त्री के बाल पकड़े और उसे अपने साथ चलने को कहा. तपस्विनी ने उसी क्षण अपनी देह त्याग दी और रावण को श्राप दिया कि एक स्त्री के कारण ही तेरी मृत्यु होगी.Next…


Read more:

रावण के ससुर ने युधिष्ठिर को ऐसा क्या दिया जिससे दुर्योधन पांडवों से ईर्षा करने लगे

राम ने नहीं उनके इस अनुज ने मारा था रावण को!

कैसे पड़ा दशानन का नाम रावण



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh