Menu
blogid : 19157 postid : 1304775

चाणक्य नीति : इन 4 प्रकार की स्त्रियों से करेंगे विवाह तो नहीं होंगे कभी निराश

कहते हैं किसी व्यक्ति को देखकर उसके स्वभाव के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता. प्रेम के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा जाता है. प्रेम किसी से सोच समझकर नहीं किया जाता. सच्चे प्रेम में किसी की कुछ आदतें ही हमारा मन मोह लेती है. प्रेम को पूर्ण करने के लिए लोग विवाह करते हैं ताकि हमेशा एक-दूसरे के साथ रह सके, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिल पाता जिससे कि उन्हें प्रेम हो सके. ऐसे लोग जीवन का निर्वाह करने के लिए एक अच्छे साथी को चुनकर विवाह कर लेते हैं. आचार्य चाणक्य ने 4 प्रकार की स्त्रियों का वर्णन किया है जिनसे विवाह करके व्यक्ति कभी भी निराश नहीं हो सकता.



chankaya


1. जो आपसे प्रेम करती हो

चाणक्य मानते हैं कि जिस स्त्री को किसी पुरूष से प्रेम हो और वो उसकी परवाह करती हो, ऐसे पुरूष को कभी भी उस स्त्री को नहीं छोड़ना चाहिए. उसके साथ चाहे भविष्य में कितने ही झगड़े क्यों न हो, लेकिन उस स्त्री का प्रेम उसे सुलह करने को मजबूर कर देगा. ऐसे स्त्री हमेशा खुशहाली ही लाती है. ऐसी स्त्री से विवाह करना उत्तम रहता है.


marriage 4


2. किसी अन्य व्यक्ति से न करना चाहती हो विवाह

हमेशा उसी स्त्री से विवाह करना चाहिए, जो किसी से प्रेम सम्बध में न हो, क्योंकि अगर आप दबाव डालकर या जोर-जबर्दस्ती से उसके साथ विवाह कर भी लेते हैं, तो ऐसी स्त्री का मन अपने प्रेमी की ओर ही रहेगा और वो पूरे मन से अपने पति के साथ नहीं जुड़ पाएगी इसलिए ऐसी स्त्री से विवाह करने से पहले उसकी मर्जी जरूर जान लें.


maariage1


3. आपकी खूबसूरती से ज्यादा स्वभाव को पसंद करती हो

आप चाहें कितने भी सुंदर क्यों न हो, लेकिन हमेशा ऐसी स्त्री से ही विवाह करें जिसके लिए आपका स्वभाव सबसे ज्यादा महत्व रखता हो. क्योंकि उम्र बीत जाने पर सुंदरता कम हो जाएगी, फिर सुंदरता पर मिटने वाली स्त्री आपसे कटने लगेगी. उसका मोह भंग हो जाएगा   लेकिन जिस स्त्री को आपके स्वभाव से प्रेम होगा, वो आजीवन आपसे प्रेम करेगी.


couple 1


4. जो आप में अपना पिता देखती हो

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर स्त्री अपने होने वाले पति में अपने पिता की छवि देखती है यानि वो चाहती है कि उसका पति भी पिता जैसी परवाह करे, इसलिए आप जिस स्त्री से आप विवाह करना चाहते हैं, उससे बातचीत करके ये जान सकते हैं कि वो आपके विषय में क्या सोचती है. ऐसी स्त्री आपको कभी भी छोड़कर नहीं जाएगी…Next


Read More :

आचार्य चाणक्य के इस भयंकर अपराध में छुपा है उनकी मृत्यु का रहस्य

चाणक्य नीति: अगर आपकी पत्नी भी करती है ये बातें तो आ सकता है बुरा वक्त

चाणक्य नीति के अनुसार इन चार कार्यों के बाद स्नान करने से मिलती है लम्बी आयु

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh