Menu
blogid : 19157 postid : 850843

मान सम्मान और उच्च पद की प्राप्ति के लिए बजाएं ये शंख

हिंदु धर्म के प्रत्येक कर्मकांड में शंख वादन का विशेष महत्व होता है, पर क्या आपको पता है कि शंख वादन की परंपरा कैसे शुरू हुई और कुल कितने प्रकार के शंख होते हैं. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शंख समुद्र मंथन के दौरान सर्वप्रथम पाया गया था. समुद्र मंथन से प्राप्त कुल 14 रत्नों में शंख एक महत्वपूर्ण रत्न है. शंख को सुख-समृद्धि और निरोगी काया का प्रतीक माना जाता है. इस मंगल चिह्न को घर की पूजा स्थल में रखते हैं. शंख निम्नलिखित प्रकार के होते हैं.


ganesh-conch-500x500



श्री गणेश शंख

इस शंख की आकृति भगवान श्री गणेश की तरह ही होने के कारण इसे गणेश शंख कहा जाता है. यह शंख दरिद्रता नाशक और धन प्राप्ति में लाभदायक होता है.


Read:क्यों पूजा जाता है माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश को साथ-साथ?


अन्नपूर्णा शंख

अन्नपूर्णा शंख का उपयोग घर में सुख-शान्ति और समृद्धि के लिए किया जाता है. गृहस्थ अगर इस शंख का प्रतिदिन दर्शन करे तो परिवार में खुशहाली आती है.


कामधेनु शंख

कामधेनु शंख के उपयोग से बुद्धि तीक्ष्ण होती है तथा तर्क शक्ति और प्रबल होती है.


मोती शंख

यह शंख घर में सुख और शांति को लाता है. मोती शंख हृदय रोग में भी बेहद लाभकारी होता है. इसकी स्थापना पूजा घर में सफेद कपड़े पर करें और प्रतिदिन पूजन करें, लाभ मिलेगा.


ऐरावत शंख

ऐरावत शंख से मनचाही साधना सिद्ध होती है, शरीर की बनावट तथा रूप-रंग निखरता है. प्रतिदिन इस शंख में जल डाल कर उसे ग्रहण करने से चेहरा कांतिमय होने लगता है. प्रतिदिन  शंख में 24 – 28 घण्टे तक जल रहे और फिर उस जल को ग्रहण करें.


Blowing Shankh 1-700x525


विष्णु शंख

इसे घर में रखने भर से घर रोगमुक्त हो जाता है. इसका उपयोग प्रगति के लिए और असाध्य रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है.


पौण्ड्र शंख

इसका उपयोग मनोबल बढ़ाता है. विद्यार्थियों को इस शंख का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. इसे विद्यार्थियों को अध्ययन कक्ष में पूर्व की ओर रखा जाना चाहिए.


Read: मार्शल आर्ट के संस्थापक भगवान परशुराम ने क्यों तोड़ डाला गणेश जी का दांत?


मणि पुष्पक शंख

यह शंख यश कीर्ति, मान-सम्मान दिलाने वाला माना जाता है.  उच्च पद की प्राप्ति के लिए भी इसका पूजन किया जाता है.


देवदत्त शंख

यह शंख दुर्भाग्य नाशक माना गया है. इसके उपयोग से मुकदमों में विजय मिलती है. इस शंख को शक्ति का प्रतीक माना गया है. न्यायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को इसकी पूजा अवश्य करनी चाहिए.


दक्षिणावर्ती शंख

इसे देव स्वरूप माना गया है. शंख के मध्य में वरुण, पृष्ठ में ब्रह्मा, अग्रभाग में गंगा का निवास है. दक्षिणावर्ती शंख को श्रेष्ठ शंख कहा जाता है. इसके पूजन से खुशहाली और सम्पत्ति बढ़ती है. जहां इस शंख का वादन एवं पूजन होता है वहां लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती हैं. Next…


Read more:

क्यों मिला था भगवान विष्णु को श्राप, नेपाल के इस प्राचीन मंदिर में छिपा है उन्हें मुक्त करने का रहस्य

जानिए भगवान गणेश के प्रतीक चिन्हों का पौराणिक रहस्य

तुलसी दिला सकती है महिलाओं को एक बड़ी बीमारी से निजात


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh