Menu
blogid : 19157 postid : 1319409

अगर मनचाही लड़की से करना चाहते हैं शादी, तो इस दिन अपनाएं ये तरीके

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी शादी में काफी अड़चने आती हैं, या फिर ऐसा भी होता है कि वो किसी और लड़की को पसंद करते हैं लेकिन किसी कारणवश उनकी शादी नहीं हो पा रही है, ऐसे में वो काफी निराश हो जाते हैं. लेकिन उन्हें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है पूर्णिमा के दिन  अगर आप ये काम करते हैं तो आपकी अपनी पसंद की लड़की से शादी होगी.


relious



1. अगर आपकी भी शादी में अड़चनें आ रही हैं और घरवाले मनपसंद लड़की से शादी नहीं करवा रहे हैं, तो पूर्णिमा के हो सके तो खाने में केसर का प्रयोग करें और साथ ही माथे पर केसर का तिलक लगाएं इससे आपकी परेशानी का हल मिल सकता है.


Download_Indian_Wedding_Couple_Wallpaper_Hd



2. पूर्णिमा के दिन पीला रुमाल अपने साथ रखें साथ ही भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर बेसन के लड्डू चढ़ाएं और याद से पीला फूल भी चढ़ाएं, उन्हें पीला रंग प्रिय होता है. अगर आपके पास पैसे हैं तो आप चाहें तो किस जरुरतमंदों को पीले वस्त्रों का दान करे सकते हैं.


3. एक किलो चने की दाल के साथ सोने का कोई आभूषण दान करें, यदि लड़के की शादी नहीं हो रही है तो ब्राह्मण को दान करें और यदि लड़की की शादी नहीं हो रही है तो किसी कन्या को दान करें.


marriage1



4. पूर्णिमा के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से भी शुभ फल मिलते है. गरीबों को पीले फल जैसे- आम, केला आदि का दान करें. इससे विवाह में आने वाली समस्त अड़चने दूर होने लगती है…Next


Read More:

चाणक्य नीति : इस कारण से नहीं करना चाहिए सुंदर स्त्री से विवाह, जानें ऐसी 4 बातें

समुद्रशास्त्र : ये 3 राशि वाली लड़कियां बनती हैं परफेक्ट पार्टनर, भूलकर भी न करें शादी से मना

ऐसे कान वाले लोग प्यार में दे सकते हैं धोखा…कान, गर्दन और बालों को देखकर पता करें लोगों का स्वभाव

चाणक्य नीति : इस कारण से नहीं करना चाहिए सुंदर स्त्री से विवाह, जानें ऐसी 4 बातें
समुद्रशास्त्र : ये 3 राशि वाली लड़कियां बनती हैं परफेक्ट पार्टनर, भूलकर भी न करें शादी से मना
ऐसे कान वाले लोग प्यार में दे सकते हैं धोखा…कान, गर्दन और बालों को देखकर पता करें लोगों का स्वभाव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh