Menu
blogid : 19157 postid : 1288956

दिवाली से 5 दिन पहले न करें ये 5 काम

दिवाली आते ही सभी लोग तैयारियों में लग जाते हैं. घरों की साफ-सफाई और साज-सज्जा से लेकर लोग अपने घर में कई ऐसे बदलाव करते हैं जिससे घर में सुख-समृद्धि आ सके. कई लोग दिवाली आने से पहले ऐसे कई कामों से भी परहेज करने लगते हैं, जो धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ नहीं माने जाते. लेकिन क्या आप जानते हैं? दिवाली के दिन ही नहीं बल्कि दिवाली के पांच दिन पहले से ही कुछ कामों को छोड़ देना चाहिए. जिससे कि लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रह सके. आइए, हम आपको बताते हैं, दिवाली के पांच दिन पूर्व आपको किन कार्यों से परहेज करना चाहिए.


diwali

1. सूर्यास्त के समय न सोएं

सूर्यास्त होने के बाद आपको सोना नहीं चाहिए. ऐसा करने से आपके घर की लक्ष्मी उदास होकर जा सकती है. साथ ही पारिवारिक कलह की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है.


girl

2. नशा करने से बचें

कुछ लोग मानते हैं कि दिवाली के दिन नशा नहीं करना चाहिए, जबकि दिवाली के दिन ही नहीं बल्कि दिवाली आगमन के कम से कम पांच दिन पहले हर तरह का नशा छोड़ देना चाहिए. नशा करने से घर की पवित्रता नष्ट हो जाती है.


vine

3. बड़ों का न करें अपमान

शास्त्रों के अनुसार हमेशा अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए, लेकिन दिवाली आगमन के पांच दिन पूर्व विशेषतौर पर सावधानी बरतनी चाहिए.


respect

Read: लक्ष्मी ने इंद्र को बताया था यह रहस्य, इन घरों में होती हैं विराजमान


4. किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें

दीपावली के दिनों में किसी से भी किसी बात पर बहस या झगड़ा न करें. परिवार के सभी सदस्यों को मिलजुल कर प्रेम से रहना चाहिए. जिससे घर में खुशी का माहौल रहेगा. साथ ही आप पर माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी.


argu



5.घर को रखें साफ

कुछ लोग सामान को कहीं भी रखकर छोड़ देते हैं. ऐसा करने से घर में स्वच्छता का नाश होता है, जिससे लक्ष्मी आपसे रूष्ट हो जाती है इसलिए केवल दिवाली के दिन ही नहीं घर में हमेशा साफ-सफाई रखें…Next


Read More:

क्यूं मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु की बात ना मानी और कर दिया एक पाप, जानिए क्या किया था धन की देवी ने?

इस कारण से भगवान विष्णु ने देवी लक्ष्मी को दिया था अश्वी बनने का श्राप, शिव ने दिलाई थी मुक्ति

धन पाने की इच्छा में लोग कैसे करते हैं माँ लक्ष्मी को प्रसन्न

क्यूं मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु की बात ना मानी और कर दिया एक पाप, जानिए क्या किया था धन की देवी ने?
इस कारण से भगवान विष्णु ने देवी लक्ष्मी को दिया था अश्वी बनने का श्राप, शिव ने दिलाई थी मुक्ति
धन पाने की इच्छा में लोग कैसे करते हैं माँ लक्ष्मी को प्रसन्न

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh