Menu
blogid : 19157 postid : 1185897

गरुड़पुराड़: ऐसी पत्नी और दोस्त से बचकर रहने में ही भलाई है

धार्मिक ग्रथों में ऐसी कई बातें बताई गई हैं जो न सिर्फ धर्म के अनुसार बल्कि आधुनिक समय में भी तर्कसंगत है. यदि हम इन बातों पर ध्यान दें तो हमारी बहुत-सी समस्याओं का हल हो सकता है. गरुड़पुराण में भी ऐसी बहुत-सी बातें बताई गई हैं जिनका अनुसरण करके मनुष्य जीवन में सफलता पा सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि गरुड़पुराड़ में कैसी पत्नी और दोस्त को वर्जित मानकर उनसे बचकर रहने में ही भलाई बताई गई है.


woman


मनमानी करने वाली पत्नी

पत्नी को हिन्दू मान्यतानुसार पति का आधा भाग माना जाता है. सात फेरे होते समय भी दोनों एक-दूसरे की बात मानकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ महिलाएं स्वभाव से जिद्दी होती हैं. इस तरह जब उनकी शादी हो जाती है तो स्वभावगत वो अपनी मनमानी करती है. गरुड़पुराण में ऐसी जिद्दी और मनमानी करने वाली पत्नी से बचकर रहने की सलाह दी है.


शिव को ब्रह्मा का नाम क्यों चाहिए था ? जानिए अद्भुत अध्यात्मिक सच्चाई


समय पर काम न आने वाला मित्र

जीवन समस्याओं से लड़ते रहने का ही नाम है, इसलिए यदि आप किसी समस्या में फंसे हो और आपके अपने मित्र से मदद मांगने से भी अगर वो कोई बहाना बनाकर बच निकलता है तो समझ लीजिए वो आपका कभी नहीं मित्र था. ऐसे मित्र से बचकर रहने में ही भलाई है.


garundapuran


हर बात पर बहस करने वाला नौकर

अगर आप अपने घर के नौकर को कोई काम बताते हैं और वो हर बात पर आपसे बहस करता है तो ऐसे नौकर से दूर रहने में भी भलाई है, क्योंकि बार-बार बहस करने से आपका धैर्य जवाब देने लगता है और आप मानसिक रूप से परेशान रहने लगते हैं.


घर में रहने वाला पालतू जीव

मनुष्य और जानवर की मित्रता आदिकाल से ही बहुत प्रसिद्ध रही है, लेकिन ऐसे जीव से दूर रहने में ही भलाई है जो भोजन तो आपके घर करता है लेकिन ज्यादातर समय आपके पड़ोसियों या घर से बाहर बिताता हो. ऐसे जीव आपके साथ कभी भी वफादार नहीं हो सकते हैं…Next


Read more

चाणक्य नीति अनुसार इन चार सटीक तरीकों से परखा जा सकता है किसी भी मनुष्य को

चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे मनुष्यों के लिए अभिशाप है युवती का साथ

चाणक्य नीति: अपनी इन ताकतों से राजा, ब्राह्मण और स्त्री कर सकते हैं दुनिया पर राज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh