Menu
blogid : 19157 postid : 1209984

वास्तुशास्त्र : दूसरों की ये 5 चीजें इस्तेमाल करने से हो सकते हैं आप कंगाल

बहुत से लोग एक-दूसरे का सामान इस्तेमाल नहीं करते. इसके पीछे उनका साफ-सफाई का उद्देश्य जुड़ा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तुशास्त्र में भी ऐसी 6 चीजें बताई गई है जिसमें दूसरे लोगों की इस्तेमाल की गई चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. वरना आपकी किस्मत सो सकती है और आपको आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


पेन

कई बार हम किसी काम के लिए दूसरों का पेन उधार ले लेते है, लेकिन काम खत्म होने के बाद उसे लौटाना भूल जाते है. आपकी ये आदत आपके लिए मुसीबत बनकर आर्थिक परेशानी को न्यौता दे सकती है.


Power of Words



बिस्तर

किसी अन्य व्यक्ति के बिस्तर या पलंग पर सोना भी वास्तु दोष माना जाता है। ऐसा करने से उस बिस्तर पर हमेशा सोने वाले लोगों के बीच लड़ाई-झगडे होते है और धन की हानि होती है.


bed


घड़ी

हाथों में पहनी जाने वाली घडी भी मनुष्य पर अच्छी-बुरी एनर्जी डालती है. दूसरों की घडी पहनने पर मनुष्य के कामों में असफलता और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.


watch



रूमाल

वैसे तो आम मान्यता है कि कभी भी किसी का रूमाल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे रिश्ते टूटते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि किसी का रूमाल इस्तेमाल करने से आर्थिक परेशानी के साथ तनाव को भी न्यौता मिल सकता है.


hanki



कपड़े

दूसरों के कपड़े पहनने से सेहत से जुड़ी परेशानी होने के साथ-साथ आर्थिक तंगहाली भी होती है इसलिए कोशिश करें कि दूसरों के कपड़े न पहने.


dress


वास्तुशात्र के अनुसार अगर आप दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो न सिर्फ आपसे लक्ष्मी रूठ सकती है बल्कि तनाव और परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है…Next

Read more

दरवाजे पर सिंदूर लगाने से दूर होते हैं ये वास्तुदोष

इन पांच चीजों को घर में रखने से देवी लक्ष्मी देगी आपके घर में दस्तक

ऐसा क्या हुआ था कि विष्णु को अपना नेत्र ही भगवान शिव को अर्पित करना पड़ा? पढ़िए पुराणों का एक रहस्यमय आख्यान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh