Menu
blogid : 19157 postid : 950732

ज्यादा ईमानदारी सफलता के लिए ठीक नहीं होती: चाणक्य नीति

आमतौर पर लोग आचार्य चाणक्य को कूटनीति और राजनीति के ज्ञाता मनाते हैं पर आचार्य चाणक्य ने इंसानों को जीवन में सफलता के कई उपाए बताए हैं.


5dee325ebd40954e0b1e0026bf37df67_1437137433



ऋण इंसान को कभी भी खुश नहीं रहने देता है. कहा जा सकता है कि ऋण मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है. यदि जीवन में खुशहाल रहना है तो ऋण की एक फूटी कौड़ी भी पास नहीं रखनी चाहिए.



Read:चाणक्य नीति: छात्रों के लिए इन चीजों से दूर रहना ही है बेहतर



मनुष्य  सबसे दुखी भूतकाल और भविष्यकाल की बातों को सोचकर होता है. केवल वर्तमान के विषय में सोचकर अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है.


आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शिक्षा ही मनुष्य की  सबसे अच्छी और सच्ची  दोस्त होती है क्योंकि एक दिन सुंदरता और जवानी छोड़कर चली जाती है परन्तु शिक्षा एक मात्र ऐसी धरोहर है जो हमेशा उसके साथ रहती है.



chanakya


व्यवसाय की वास्तविक ज्ञान को अपने तक ही सिमित रखें तो उत्तम  होगा.


किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले कुछ प्रश्नों का उत्तर अपने आप से जरुर कर लें कि- क्या तुम सचमुच यह कार्य करना चाहते हैं? आप यह काम क्यों करना चाहते हैं? यदि इन सब का जवाब सकारात्मक मिलता है तभी उस काम की शुरुआत करनी चाहिए.


Read:चाणक्य नीति: ये चार बातें किसी से भी जग जाहिर न करें पुरुष


इंसान कभी-कभी खुद के डर से ही भयभीत हो जाता है. यह दशा काफी खराब होती है. अत: किसी भी बात का भय है तो उसका सामना कर उसे जड़ से समाप्त कर देना चाहिए.


आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जरुरत से ज्यादा सीधा-साधा भी सफलता के लिए ठीक नहीं होता है. जैसे- सीधा खड़ा वृक्ष सबसे पहले कटता है. ठीक उसी तरह बहुत ज्यादा ईमानदारी भी घातक सिद्ध हो सकती है.Next…



Read more:

चाणक्य नीति: अपने इस शक्ति के दम पर स्त्री, ब्राह्मण और राजा करा लेते हैं अपना सारा काम

चाणक्य नीति: भविष्य में नुकसान से बचने के लिए न करें इन 3 कामों में शर्म

आचार्य चाणक्य नीति: इनका भला करने पर मिल सकता है आपको पीड़ा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh