Menu
blogid : 19157 postid : 1301688

अगर आपकी मध्यमा अंगुली है ऐसी तो जीवन में मिलेगा प्यार, पैसा और नाम

की हथेली में मध्यमा अंगुली यदि अनामिका अंगुलीसे छोटी है तो वे लोग बेवकूफी वाले काम कर सकते हैं. ऐसे कामों की वजह से इन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ऐन लोगों की मध्यमा अंगुली सुंदर और उचित लंबाई वाली होती है तो वे लोग समझदार होते हैं. ऐसे लोगों किसी भी काम को बहुत ही अच्छे ढंग से और समझदारी के साथ करते हैंआपने अपनी हाथों की अंगुलियों पर गौर किया होगा. सभी लोगों की अंगुलियों की बनावट अलग-अलग होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों की अंगुलियों को देखकर किसी व्यक्ति के स्वभाव और किस्मत के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. आइए, हम आपको बताते हैं समुद्रशास्त्र के अनुसार अंगुलियों को देखकर क्या पता चलता आपने अपनी हाथों की अंगुलियों पर गौर किया होगा. सभी लोगों की अंगुलियों की बनावट अलग-अलग होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों की अंगुलियों को देखकर किसी व्यक्ति के स्वभाव और किस्मत के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. आइए, हम आपको बताते हैं समुद्रशास्त्र के अनुसार अंगुलियों को देखकर क्या पता चलता है.

आपने अपनी हाथों की अंगुलियों पर गौर किया होगा. सभी लोगों की अंगुलियों की बनावट अलग-अलग होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथों की अंगुलियों को देखकर किसी व्यक्ति के स्वभाव और किस्मत के बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. आइए, हम आपको बताते हैं समुद्रशास्त्र के अनुसार अंगुलियों को देखकर क्या पता चलता है.


cover1

तर्जनी की ओर झुकी हुई मध्यमा अंगुली

जिन लोगों की मिडिल फिंगर तर्जनी यानी इंडेक्स फिंगर की ओर झुकी हुई दिखाई देती है तो वे लोग किसी अनजाने डर से परेशान रहते हैं. ऐसे लोगों को कभी-कभी आत्मग्लानी की भावनाओं का भी सामना करना पड़ता है.



finger

अनामिका अंगुली की ओर झुकी हुई मध्यमा अंगुली

यदि किसी व्यक्ति की मिडिल फिंगर अनामिका यानी रिंग फिंगर की ओर झुकी हुई दिखाई दे तो वे लोग विकृत मानसिकता वाले हो सकते हैं.


मध्यमा अंगुली के नीचे होता है शनि पर्वत

हथेली में मध्यमा अंगुली को शनि की अंगुली माना जाता है। इस अंगुली के नीचे स्थित भाग को शनि पर्वत कहते हैं. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में शनि की अंगुलीका ऊपरी अंतिम भाग बाहर की ओर झुका हुआ हो तो व्यक्ति को शनि के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


palm

तर्जनी और मध्यमा अंगुली बराबर हो तो

जिन लोगों की मध्यमा अंगुली और तर्जनी अंगुलीयानी इंडेक्स फिंगर बराबर होती हैं, वे लोग अत्यधिक महत्वकांक्षा वाले रहते हैं.


अनामिका और मध्यमा अंगुली बराबर हो तो

यदि किसी व्यक्ति की मीडिल फिंगर और रिंग फिंगर यानी अनामिका अंगुली बराबर हैं तो वे लोग जुआ खेलने के शौकीन हो सकते हैं. इन लोगों को ऐसे कामों में लाभ भी प्राप्त होता है.



palm

Read: आपके घर में है ‘मनीप्लांट’ तो भूल से भी न करें ये गलतियां


एकदम सीधी और लंबी मध्यमा अंगुली

यदि किसी व्यक्ति की मध्यमा अंगुलीएकदम सीधी और लंबी है तो ऐसे लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं. इन लोगों का भविष्य उज्जवल होता है. इन्हें जीवन में प्यार, पैसा और शोहरत मिलती है. अपनी बुद्धि के बल पर इन्हें घर-परिवार और समाज में उचित मान-सम्मान की प्राप्त होता है.


palm-r11

मध्यमा अंगुली अनामिका अंगुली से छोटी हो

जिन लोगों की हथेली में मध्यमा अंगुली यदि अनामिका अंगुलीसे छोटी है तो वे लोग बेवकूफी वाले काम कर सकते हैं. ऐसे कामों की वजह से इन्हें कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.



palm-r11

ऐसी मध्यमा अंगुली वाले होते हैं समझदार

जिन लोगों की मध्यमा अंगुली सुंदर और उचित लंबाई वाली होती है तो वे लोग समझदार होते हैं. ऐसे लोगों किसी भी काम को बहुत ही अच्छे ढंग से और समझदारी के साथ करते हैं…Next


Read More:

इन 7 रेखाओं को जानकर बिना ज्योतिषी पता कर सकते हैं अपना भाग्य

आप भाग्यशाली हैं या नहीं, हथेली की इस रेखा को देखते ही चल जाएगा पता

आप किस उम्र में बनेंगे दौलतमंद हाथ की इस रेखा से चलेगा पता, ऐसे जानें


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh