Menu
blogid : 19157 postid : 1333075

इस कारण भगवान शिव ने लिया था हनुमान रूप में अवतार

भगवान शिव भक्तों की पूजा से जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं और हर युग में अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं. भगवान शिव ने 12 रूद्र अवतार लिए हैं जिनमें से हनुमान अवतार एक है. शिव महापुराण में भगवान शिव के अनेक अवतारों का वर्णन मिलता है, लेकिन बहुत ही कम लोग इन अवतारों के बारे में जानते हैं. धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव के 12 अवतार हुए थे.



cover hanuman



हनुमान के जन्म पर क्या कहते हैं शास्त्र

शास्त्रों में रामभक्त हनुमान के जन्म की दो तिथि का उल्लेख मिलता है. जिसमें पहला तो उन्हें भगवान शिव का अवतार माना गया है क्योंकि रामभक्त हनुमान की माता अंजनी ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी और उन्हें पुत्र के रूप में प्राप्त करने का वर मांगा था.  तब भगवान शिव ने पवन देव के रूप में अपनी रौद्र शक्ति का अंश यज्ञ कुंड में अर्पित किया था और वही शक्ति अंजनी के गर्भ में प्रविष्ट हुई थी. फिर चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमानजी का जन्म हुआ था.



hanuman



पौराणिक कथा के अनुसार

पौराणि‍क कथाओं के अनुसार रावण का अंत करने के लिए भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया था. उस समय सभी देवताओं ने अलग-अलग रूप में भगवान राम की सेवा करने के लिए अवतार लिया था.



Hanuman1

भगवान विष्णु से केहनुमान ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं

उसी समय भगवान शंकर ने भी अपना रूद्र अवतार लिया था और इसके पीछे वजह थी कि उनको भगवान विष्णु से दास्य का वरदान प्राप्त हुआ था. हनुमान उनके ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं. इस रूप में भगवान शंकर ने राम की सेवा भी की और रावण वध में उनकी मदद भी की थी…Next



Read More:

हनुमान जी के लंका से मुक्त करवाने के बाद यहां आकर गिरे थे शनिदेव, आज भी है दिव्य गड्ढा

हनुमान ने लंका से यहां पर फेका था शनिदेव को, आज वहां है मंदिर, पूरी होती है हर मनोकामना

देश में इन दो जगहों पर है श्री हनुमान और उनके पुत्र का मंदिर

हनुमान जी के लंका से मुक्त करवाने के बाद यहां आकर गिरे थे शनिदेव, आज भी है दिव्य गड्ढा
हनुमान ने लंका से यहां पर फेका था शनिदेव को, आज वहां है मंदिर, पूरी होती है हर मनोकामना
देश में इन दो जगहों पर है श्री हनुमान और उनके पुत्र का मंदिर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh