Menu
blogid : 19157 postid : 1149952

भगवान नहीं बल्कि राजा है इस मंदिर में प्रभु श्रीराम, पुलिस देती है रोज सलामी

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हिन्दू धर्म में विष्णु के 10 अवतारों में से एक हैं. राम का जीवनकाल एवं पराक्रम, महर्षि वाल्मिकि द्वारा रचित, संस्कृत महाकाव्य रामायण के रूप में लिखा गया है. उनके ऊपर तुलसीदास ने भक्ति काव्य श्री रामचरितमानस रचा था. राम के चरित्र में भारत की संस्कृति के अनुरूप पारिवारिक और सामाजिक जीवन के उच्चतम आदर्श पाए जाते हैं.



orccha temple

राम ने नहीं सीता ने किया था राजा दशरथ का पिंडदान, ये पांच जीव बने थे साक्षी


बल्कि हिन्दू धर्म में वो ऐसे अकेले भगवान है जिन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम के रूप में  जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां पर प्रभु राम को भगवान की तरह नहीं बल्कि एक राजा की तरह माना जाता है. झांसी के पास में मध्य प्रदेश का एक छोटा-सा गांव है ओरछा. बुंदेलखंड के इतिहास को अपने में समेटे यह गांव मध्य प्रदेश टूरिज्म का प्रमुख हिस्सा है. यहां पर भगवान श्री राम का मंदिर स्थित है जो कि राम राजा मंदिर कहलाता है.



raja ram mandir temple


राम ने नहीं उनके इस अनुज ने मारा था रावण को!


मंदिर के बारे में बहुत-सी कहानियां मशहूर हैं. यहां पर श्रीराम को राजा की तरह पूजा जाता है. मान्यता है कि राम यहां के राजा हैं. यहां पर जब दर्शन के लिए पट खुलते हैं तो सबसे पहले पुलिस की सलामी दी जाती है. इसके बाद ही भक्त यहां दर्शन करते हैं. आज भी यहां एक मान्यता प्रचलित है कि राम को ओरछा इतना पसंंद है कि वह अयोध्या में रात रुकते हैं और सुबह ओरछा आ जाते है. मंदिर में राम राजा के अलावा सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां भी स्थापित हैं…Next




Read more

तो इसलिए राम ने दिया था लक्ष्मण को मृत्युदंड

इस भय से श्रीराम के प्राण नहीं ले सकते थे यमराज इसलिए वैकुंठ गमन के लिए अपनाया ये मार्ग

किस गर्भवती ने दिया था सीता को राम से वियोग का श्राप

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh