Menu
blogid : 19157 postid : 1313095

जन्म तारीख के हिसाब इस रंग का रखें पर्स, घर में आएगी समृद्धि

पर्स आजकल हर किसी के पास होता है. स्त्री हो या पुरूष सभी को पर्स रखने की आवश्यकता पड़ती है. पर्से में कई लोग अपने कई सारे छोटे मोटे कागज भगवान की तस्वीर और पैसे रखते हैं. ये आज के दौर में लगभग हर किसी के पास होता है. कई लोगों को आपने कहते  हुए सुना होगा कि काले रंग का पर्स रखो लक्ष्मी वास करेंगी, लेकिन आज हम आपको बताएंगे जन्म तारीख के हिसाब किस रंग का पर्स रखना चाहिए?


cover mo ney




कैसे निकाले खुद का मूलांक या जन्मदिन की तारीख

इसे निकालना बेहद आसाना है, जैसे अगर आपके जन्म की तारीख 1 है तो आपका मूलांक 1 माना जाएगा वहीं आपके जन्म की तारीख अगर 29 है तो आपका मूलांक 2+9=11 आएगा. 11 को फिर से जोड़ें 1+1=2 आएगा, यानि आपका मूलांक 2 है, वहीं अगर आपके जन्म की तारीख 13 है तो आपका मूलांक 1+3=4 आएगा.


अंक 1

यदि आपका जन्म किसी भी माह की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो अपने पर्स का रंग लाल या बैंगनी रखें. साथ में एक रूपये के 7 नोटों को एक गुलाबी कागज में लपेट कर अपने पर्स में रखें, इसके अलावा अगर हो सके तो एक तांबे का सिक्का भी अपने बटुए में रखें.


indian-rupee-



अंक 2

अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 या फिर 29 है, तो आप अपने पर्स का रंग सफेद या हल्का ब्राइट रखें. अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे, तो इसके लिए 1 रूपये के एक और 20 रूपये के दो नोट एक चॉदी के तार में लपेटकर अपने पर्स में रखें. एक चौकोर चांदी का टुकड़ा भी अपने पर्स में रखें.


अंक 3

यदि आप 03, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे हैं, तो आप पीले या मेंहदी रंग के पर्स को अपने साथ रखें, ये रंग आपके लिए शुभ है. इसके साथ ही इसमें 10 रुपये के तीन नोट एवं 1 रूपये के तीन नोट एक पीले कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रखें, थोड़ी सी केसर भी अपने पर्स में रखें. लक्ष्मी की कृपा आपके उपर बनी रहेगी.


money-wallet




अंक 4

जिनका जन्म महीने की किसी 04, 13, 22 व 31 तारीख को हुआ है, वे लोग भूरे या बैंगनी रंग का पर्स रखें. साथ ही अपने पर्स में दस रूपये के दो व 20 रूपये के दो नोट चन्दन व इत्र लगाकर अपने पर्स में रखें, साथ में अपने घर की थोड़ी सी मिट्टी भी अपने बटुए में रखें.



Read: हथेली की ये रेखाएं आपको बनाती है रईस, जानें क्या है आपकी हथेली में


हथेली की ये रेखाएं आपको बनाती है रईस, जानें क्या है आपकी हथेली में

अंक 5

यदि आप 05, 14, या 23 तारीख को जन्मे हैं, तो आप हरे रंग के पर्स में 5 रूपये का एक नोट तथा 10 रूपये के 5 नोट हरे रंग के कागज में लपेटकर पर्स में रख लें और एक बेल पत्ता भी पर्स में रखें.


walllet

अंक 6

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 06, 15, व 24 तारीख को हुआ है, वे लोग चमकीले सफेद रंग के पर्स अपने साथ रखें, ये आपके लिए लकी साबित हो सकता है.  साथ ही आपके लिए पर्स या हैंड बैग में एक पीतल का सिक्का रखना फायदेमंद होगा.


अंक 7

यदि आप 07, 16, या 25 तारीख को जन्मे हैं, तो आप मल्टी कलर के पर्स अपने पास रखें. ये आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. साथ ही एक मछली के चित्र का सिक्का अपने पर्स में रखें.


INDIA-CURRENCY

अंक 8

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 08, 17, व 26 तारीख को हुआ है, वे लोग अपने पास नीले रंग का पर्स रखें. साथी ही आप पर्स में चाहें तो मोर की पंख का टुकड़ा भी रख सकते हैं.


अंक 9

यदि आप 09, 18, या 27 तारीख को जन्मे हैं, तो आप गुलाबी व गहरे लाल रंग के पर्स को अपने पास रखें. वहीं अगर आप इस पर्स में एक पीतल का सिक्का भी रखेंगे तो शुभ होगा..Next



Read More:

हाथों में है अगर ये रेखा तो आपका हो सकता है प्रेम विवाह, जानें विवाह से जुड़ी दिलचस्प बातें

अगर आपके माथे पर पड़ती हैं इतनी लकीरें तो उम्र भर नहीं कमा सकेंगे दौलत

इन 7 तरह के लोगों के बोलने के तरीके से जान सकते हैं उनका स्वभाव

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh