Menu
blogid : 19157 postid : 1267672

लाल चुन्नी या चूड़ियां नहीं, नवरात्रि में यहां चढ़ाते हैं माता को केवल हथकड़ी और बेड़ियां

नवरात्र में आप मां वैष्णों को खुश करने के लिए क्या कुछ नहीं करते. उनकी पूजा-अर्चना और उन्हें प्रसाद के रूप में कई तरह की चीजें चढ़ाते हैं. लाल चूड़ियां, बिंदी, फल, पायल, चुन्नी आदि, लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां पर माता वैष्णों को हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाई जाती है तो आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये बात बिल्कुल सच है.


temple rajasthan

दरअसल, राजस्थान में एक मंदिर ऐसा भी है, जहां देवी मां को हलवा-पूरी नहीं, बल्कि सिर्फ हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाई जाती हैं. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के जोलर ग्राम पंचायत में ‘दिवाक माता’ का प्राचीन मंदिर है, जहां हथकड़ी और बेड़ि‍यां चढ़ाने की एक खास मान्‍यता है. यहां पर लोग दूर-दूर से माता को तरह-तरह की हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाते हैं. इसके पीछे ये मान्यता है.


navratri unique



200 साल से जारी है प्रथा

सबसे खास बात ये है कि यह मंदिर इतना अधिक प्रचलित है कि दिवाक देवी को प्रसन्न करने के लिए हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाते हैं. यहां मंदिर परिसर में गड़े 200 साल पुराने त्रिशूल में कई हथकड़ियां चढ़ाई गई हैं. हथकड़ी और बेड़ियों के चढ़ावे के पीछे दिलचस्प मान्यता यह है कि एक समय मालवा के इस जंगल में डाकुओं का राज था.

navratri 22


Read: नवरात्रि विशेष : नौकरी, व्यापार या प्यार हर समस्या का हल होगा इन अचूक टोटकों से


लोग ऐसा मानते हैं कि डाकुओं के द्वारा ही यह प्रथा शुरू की गई है. माना जाता है कि डाकू यहां मन्नत मांगा करते थे कि अगर वे डाका डालने में सफल रहे और पुलिस के चंगुल से बच गए, तो वे यहां आकर हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाएंगे.


chain

तब से कायम है मान्यता

ऐसा माना जाता है कि तब से ये मान्यता यहां कायम है जिसे कोई तोड़ता नहीं है और सभी लोग अपनी मान्यता को पूरी करने के लिए हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाते हैं…Next


Read More:

नवरात्र चल रहा है, घर में ये 5 चीजें लाएं धन की होगी बारिश
इन दो कहानियों में छुपा है नवरात्र को मनाने का अद्भुत रहस्य
आखिर क्यों करना पड़ता है नवरात्रों में ब्रह्मचर्य का पालन, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र

नवरात्र चल रहा है, घर में ये 5 चीजें लाएं धन की होगी बारिश

इन दो कहानियों में छुपा है नवरात्र को मनाने का अद्भुत रहस्य

आखिर क्यों करना पड़ता है नवरात्रों में ब्रह्मचर्य का पालन, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh