Menu
blogid : 19157 postid : 865650

रामभक्तों का एक ऐसा बैंक जहां जीवनभर के पुण्य की पूंजी होती है जमा

रामनवमी के दिन हाथों में लाल कपड़े में लिपटी पूंजी लिए वाराणसी के इस बैंक में सैकड़ों राम भक्त इकट्ठा हुए हैं. इस पूंजी को इन्होंने इस बैंक से कर्ज के रूप में लिया था जिसे ये अब लौटाने आए हैं. यह कर्ज है बैंक द्वारा निर्धारित संख्या में राम नाम लिखने का कर्ज. निर्धारित संख्या में राम नाम लिखने के बाद ये लोग उन पोथियों को इस बैंक में जमा कराने आएं हैं जिनपर महीनों तक उन्होंने राम-राम लिखा है. तकरीबन 85 साल पुराना यह बैंक देश का ऐसा इकलौता बैंक है.


Lord-Ram


गंगा के तट पर बसी काशी नगरी का हिंदू धर्म में क्या स्थान है यह बताने की जरूरत नहीं है. देश-विदेश से यहां लोग गंगा में डुबकी लगा अपने पाप धोने आते हैं और यहां के मंदिरों और घाटों के दर्शन कर पुण्य कमाते हैं. लेकिन राम रमापति बैंक एक ऐसा बैंक है जिसमें लोग अपने कमाए हुए पुण्य को जमा कराने आते हैं. ऐसा करने के लिए वे इस बैंक में बकायदा खाता खुलवाते हैं. इस बैंक में पुण्य की मुद्रा के रूप में राम का नाम चलता है. जिसे लोग महीनों तक कॉपियों में दर्ज कराने के बाद इस बैंक में जमा कराने पहुंचते हैं.


Read: क्या माता सीता को प्रभु राम के प्रति हनुमान की भक्ति पर शक था? जानिए रामायण की इस अनसुनी घटना को


अबतक इस बैंक में 25 अरब से अधिक राम नाम जमा हो चुके हैं और यहां खातेधारकों की संख्या लाखों में हैं. यहां केवल देश के ही नहीं विदेशों के रामभक्तों ने भी खाता खुलवा रखा है. यह बैंक वाराणसी के विश्वनाथ गली के एक मकान में स्थित है. पुण्य कर्मों को सहेज कर रखने वाले इस बैंक में खाता खुलवाना इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए अचार विचार संबंधित कई नियमों को मानना पड़ता है. राम नाम का कर्ज लेने वालों के लिए जो नियम हैं, उसमें मदिरा, मांस, मछली,प्याज, लहसुन इत्यादि चीजों को खाने की मनाही है. इन नियमों को पूरा करने का वचन देने वालों को ही यहां से राम नाम लिखने का कागज़ मिलता है और उसी पर इन्हें राम का नाम लिखना होता है.


ram-naam-bank


राम रमापति बैंक में खाता खुलवाने के लिए इसका फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म में उनके नाम पते के साथ उनकी मनोकामना भी लिखी जाती है.  इस फॉर्म को पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है. इस बैंक के खाताधारक रामभक्तों का मानना है कि जिस राम नाम की पूंजी को वो यहां जमा करते हैं, उससे इनका यह लोक तो सुधरेगा ही साथ ही इसके ब्याज से इनका परलोक भी सुधर जाएगा. Next…


Read more:

स्वयं भगवान राम ने बनाई थी पापों से मुक्त कराने वाली इस मूर्ति को

माँ काली को चढ़ा दिया जाता राम का रक्त अगर हनुमान ने छल न किया होता!

लक्ष्मण ने की यह भूल भगवान राम ने दी मृत्युदंड की सजा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh