Menu
blogid : 19157 postid : 1139974

इस बात को जानकर नहीं होगी कोई परेशानी, खुल जाएगी किस्मत

आपने बचपन से सुना होगा, कि जब भी किसी समस्या के कारण मन शांति खोने लगे तो ‘गायत्री मंत्र’ का जप करने से मन को शांति मिलती है. बल्कि अधिकतर प्रार्थनाओं में भी गायत्री मंत्र का उच्चारण किया जाता है. बड़े-बुर्जुगों द्वारा कहा जाता है कि इस मंत्र के रोजाना उच्चारण करने मात्र से ही, कई समस्याओं और विपदाओं का नाश होता है. आपने भी ध्यान दिया होगा कि वेदों और पुराण में कई मंत्र ऐसे हैं जिनके बारे में कोई शायद ही जानता हो या फिर किसी को याद हो. लेकिन ‘गायत्री मंत्र’ के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं. शास्त्रों के अनुसार ‘गायत्री मंत्र’ की उत्पत्ति ऋषि विश्वामित्र ने अपने कठोर तप से की थी. ऋगवेद में यह मंत्र संस्कृत में लिखा गया था.


gm44Log Out

आपके भूलने की बीमारी को दूर कर सकता है ये मंत्र

नियमित रूप से गायत्री मंत्र को जपने के धार्मिक आधार के साथ वैज्ञानिक कारण भी है. आइए जानते है गायत्री मंत्र को जपने के वैज्ञानिक कारणों के बारे में.

तीन वैज्ञानिक कारण

1. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस छोटे से गायत्री मंत्र को उच्चारित करते समय प्रति सेंकेड 110,000 विभिन्न प्रकार की तरंगे (वेव) उत्पन्न होती है. जिससे दिमाग किसी तरह की तनावपूर्ण बातें नहीं सोच पाता और मन को शांति का अनुभव होता है.

2. इस मंत्र को उच्चारित करने का सबसे सही समय सूर्य उदय से 90 मिनट पूर्व है. इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क ये है कि सुबह वायु शुद्ध होती है.

3.  इसका उच्चारण करते समय 110,000 तरह की तरंगों का संचार हमारी सांसों द्वारा पूरे शरीर में होता है. जिससे कई रोगों का निदान होता है.

gayarti mantra

Read :हनुमान जी के इस विशेष मंत्र का जाप करें, होगी सारी मनोकामनाएं पूरी

इसलिए गायत्री मंत्र का उच्चारण बहुत आवश्यक माना जाता है. गायत्री मंत्र से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि इस मंत्र के उच्चारण से, होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में न केवल भारत में कई धारणाएं हैं बल्कि विदेशों में भी समूह में गायत्री मंत्र का उच्चारण करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जाता है. दक्षिण अमेरिका में गायत्री मंत्र पर रोजाना विशेष कार्यक्रम, वहां के मुख्य रेडियो स्टेशनों पर किया जाता है…Next

Read more :

इस भय से श्रीराम के प्राण नहीं ले सकते थे यमराज इसलिए वैकुंठ गमन के लिए अपनाया ये मार्ग

महाभारत में वर्णित धन से जुड़ी इन नीतियों को जानना हर मनुष्य के लिए है अनिवार्य

भगवान शिव को कच्चा दूध और श्रीकृष्ण को इसलिए चढ़ाया जाता है माखन, इस तथ्य में छुपा है रहस्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh