Menu
blogid : 19157 postid : 1193632

इन तरीकों से करें हनुमान जी की पूजा चमक उठेगी आपकी किस्मत

मंगलवार को  हनुमानजी की विशेष उपासना की जाती है. कई लोग इस दिन  व्रत भी रखते हैं. मंगलवार को मंगल ग्रह के निमित्त के लिए विशेष पूजन करने का भी चलन है. कहा जाता है कि इस पूजा से जमीन संबंधी कार्यों में विशेष लाभ मिलता है और आप पर हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है. कहा जाता है कि अगर आप संकट में हनुमान को दिल से याद करें तो वो आपके कष्टों को हरते हैं. आज हम आपको बताते है ऐसे उपायों के बारे में, जिससे आपकी हर मनोकामना पूरी होने के साथ-साथ हर प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा.


h


1.  मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी जो भी मनोकामना होगी वो जल्दी ही पूरी हो जाएगी.

2.  अगर आपको जीवन में कई तरह की समस्याएं आ रही है तो हर मंगलवार के दिन हनुमान के मंदिर जाकर राम नाम का पाठ करें. इससे हनुमान खुश होते है और आप के कष्टों को दूर करते हैं.


ha1

3.  कई लोगों पर मंगल का दोष भी होता है, ऐसे में आप हर मंगलवार को मसूर की  दाल किसी गरीब या जरुरतमंद को दान करें. साथ ही शिवलिंग में लाल रंग का फूल अर्पित करें. इससे आपके जीवन में जो मंगल के दोष होंगे उससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी.


Read : इस गुफा में हुआ था रामभक्त हनुमान का जन्म ?


4.  मंगलवार के दिन सुबह के दिन एक धागे में चार मिर्चे नीचे डालकर उसके ऊपर नींबू डालें और फिर उसके ऊपर तीन मिर्चे और लगाएं. इसके बद इसे घर या फिर अगर आप व्यापारी हैंं तो दुकान के दरवाजे पर लटका दें. इससे जो भी आपके पास नकारात्मकता होगी खत्म हो जाएगी और सकारात्मक ऊर्जा आपके आस पास फैलेगी.

hanuman ji





5.  अगर आपको किसी की नजर लग गई है तो इसके लिए हर मंगलवार में के दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल मिलाकर आटा गूंथे, इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ लगाएं. उसके बाद जिसे नजर लगी उसकी नजर उतारें, फिर किसी भी भैंसे को खिलाएं. यह उपाय आप शनिवार को भी कर सकते है… Next

hanuman ji1





Read More :

इस मंदिर में पूजे जाते हैं हनुमान जी के साथ ये दो राक्षस

यहाँ हनुमान जी भी भक्तों से वसूलते हैं ब्याज!

पापियों का संहार करने आए हैं हनुमान! कलियुग में यह चमत्कार आपको हैरान कर देगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh