Menu
blogid : 19157 postid : 902308

अकूत खजाने से भरे हैं भारत के ये 6 प्रसिद्ध मंदिर, जाने कितनी है इनकी संपत्ति

मध्ययुगीन काल से ही भारत में आने वाले आक्रांताओं ने यहां के मंदिरों को निशाना बनाया. इसकी वजह धार्मिक न होकर ज्यादातर आर्थिक थी क्योंकि भारत के मंदिरों में अपार धन-संपदा मौजूद हुआ करती थी. आज भी भारत में ऐसे कई मंदिर मौजूद हैं जिनका वैभव आज भी बना हुआ है, उन विदेशी आक्रांताओं के सभी हमले झेलने के बावजूद. कुछ ऐसे भी मंदिर हैं जिन्होंने हाल के दिनों में आपार धन अर्जित किए हैं और उनके वैभव और चकाचौंध ने उन्हें देश की सबसे अमीर मंदिरों में से एक बना दिया है.


padmanabhaswamy


1. वैष्णो देवी मंदिर-

हर वर्ष लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी की गुफा में दर्शन को पहुंचते हैं और पैसे और अन्य वस्तुएं दान में चढ़ाते हैं. एक अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत के इस प्रमुख मंदिर की सलाना आमदनी 500 करोड़ रुपए है.


vaishno-devi-mandir


Read: 17 लाख वर्ष पुरानी है पाकिस्तान के इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति!


2.स्वर्ण मंदिर-


sikhism_holy_


स्वर्ण मंदिर दुनियाभर के सिखों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है. मुख्य इमारत की दीवारें लकड़ियों से सजी हैं. दीवारों पर सोने और चांदी का काम किया हुआ है. इस मंदिर में आदि ग्रंथ रखा हुआ है. इस इमारत में महंगे पत्थर, हीरे और अन्य रत्न जड़े हुए हैं. मंदिर का मंडप सोने और चांदी से बना हुआ है.


3. सिद्धिविनायक मंदिर

1


सपनों के शहर मुंबई की यह सबसे महत्वपूर्ण मंदिर है. कई बॉलीवुड सितारे इस मंदिर में अक्सर आते हैं. बॉलीवुड सितारों के अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी हजारों श्रद्धालू इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं. गणेशजी की प्रतिमा के ऊपर बना छज्जा 3.7 किलो सोने का बना हुआ है. इसे कोलकाता के एक व्यापारी ने दान किया था. इस मंदिर की सालाना आमदनी 48 करोड़ रुपए से अधिक है. मंदिर के नाम पर 125 करोड़ रुपए फिक्सड डिपोजिट के रुप में जमा हैं.


4. शिरडी के साईं बाबा का मंदिर


कुछ सालों में शिरडी के साईं बाबा मंदिर ने काफी वैभव अर्जित की है. इस मंदिर में हर धर्म के लोग पहुंचते हैं. इस मंदिर की संपत्ति में सोने और चांदी के गहने शामिल हैं जिनकी कीमत 32 करोड़ रुपए से अधिक है. इस मंदिर को लगभग 350 करोड़ रुपए हर साल दान में मिलते हैं.


Read: इस मंदिर में की जाती है महाभारत के खलनायक समझे जाने वाले दुर्योधन की पूजा


5. तिरुपति बालाजी मंदिर


यह भारत के सबसे अमिर मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में प्रतिदिन 60,000 श्रद्धालू पहुंचते हैं. बॉलीवुड, खेल जगत और उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां इस मंदिर में दर्शन को पहुंचती हैं. इस मंदिर को हर साल दान में 650 करोड़ रुपए से अधिक धन प्राप्त होता है.


6.पद्मनाभ मंदिर-


padmanabhaswamy (1)


यह भारत की सबसे संपन्न मंदिर है. इस मंदिर में 6 गुप्त तहखाने है. इसमें से 4 तहखानों में तो कागजात और अन्य कीमती सामान है, लेकिन तहखाना ‘क’ और ‘ख’ में सोने चांदी के साथ भक्तों द्वारा दान किए गए पैसे हैं. जून 2011 में 7 सदस्यों की एक कमेटी ने तहखाना ‘क’ खोला जिसमें से 20 अरब डॉलर के मूल्य का खजाना निकला. खजाने में कई टन हीरे, जवाहरात, सोने के सिक्के मौजूद थे जिन्हें हजारों साल से नहीं छुआ गया था.

अभी तक तहखाना ‘ख’ नहीं खोला गया है लेकिन एक ही तहखाने में मौजूद खजाने ने इस मंदिर को दुनिया की सबसे संपन्न मंदिर बना दिया.Next…


Read more:

पांडवों की बनाई यह मंदिर क्यों है आज तक छत विहीन?

हनुमान के साथ इस मंदिर में पूजे जाते हैं ये दो राक्षस

इस मंदिर के निकट पहुंचते ही बदल जाती है विमान की दिशा!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh