Menu
blogid : 19157 postid : 919211

मुस्लिम कैसे मनाते हैं रमज़ान उस देश में जहाँ सूरज नहीं डूबता

रमज़ान का महीना शुक्रवार से शुरू हो चुका है. रमज़ान के दौरान सूर्य के उदय से अस्त होने तक रोज़ा रखी जाती है. रोज़ा रखने वालों को रोज़ेदार कहा जाता है. रोज़ेदार इस दौरान खाना खाते हैं न पानी पीते हैं. सूर्य के अस्त होने के समय इस्लाम संप्रदाय को मानने वाले खाना खाकर(इफ़्तार) से रोज़ा खोलते हैं. लेकिन जरा सोचिये जिन देशों में सूरज डूबता नहीं उन देशों में कैसे मुसलमान रोज़ा खोलते होंगे!


ramzan in land of midnight sun


कनाडा, स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड वो देश कहलाते हैं जहाँ सूरज नहीं डूबता. इन देशों को लैंड ऑफ दी मिडनाइट सन कहते हैं. मध्य अगस्त तक इन देशों में सूरज मध्यरात्रि तक दिखता रहता है. इन देशों में रहने वाले रोज़ेदारों के लिए रमज़ान के दौरान रोज़ा खोलना किसी चुनौती से कम नहीं होती.



Read: नमाज पढ़ने के पीछे छिपे हैं कई अद्भुत रहस्य…जानना चाहते हैं क्यों हर मुसलमान के लिए नमाज पढ़ना जरूरी है?


ऐसे देशों में रोज़ेदारों के पास दो ही विकल्प होते हैं. रोज़ा रखने वाले मुसलमान या तो नज़दीकी बड़े शहर के सूर्योदय और सूर्यास्त की अवधि का अनुसरण कर सकते हैं. इसके अलावा आर्कटिक सर्कल के उत्तर में रहने वाले रोज़ेदार मक्का के समयानुसार अपना रोज़ा खोल सकते हैं.


Read: ऐसी मस्जिद जहां समलैंगिक भी प्रवेश कर सकें !!


इस कारण से कई देशों में रोज़े की अवधि 19 घंटे को भी पार कर जाती है. लेकिन कुछ देशों में यह अवधि मात्र 4 से 5 घंटे की होती है. रोज़े के दौरान भूखे रहने वाले मुसलमानों के लिए थूक घोंटना भी रोज़े के उसूलों के विरूद्ध माना जाता है. युवावस्था को प्राप्त करने वाले हर सक्षम शरीर वाले मुसलमान से रमज़ान के महीने में रोज़ा रखने की अपेक्षा की जाती है. रोज़े के दौरान लोगों से चैरिटी की अपेक्षा की जाती है जिसका दायरा बहुत बड़ा है. धन से नेकी करने में असक्षम मुसलमान केवल मुस्कुरा कर भी चैरिटी कर सकते हैं.Next….


Read more

घमंड के एवज में ये क्या कर बैठे चंद्रमा… पढ़िये पुराणों में गणेश के क्रोध को दर्शाती एक सत्य घटना

क्यों पूजा जाता है माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश को साथ-साथ?

क्यूं मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु की बात ना मानी और कर दिया एक पाप, जानिए क्या किया था धन की देवी ने?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh