Menu
blogid : 19157 postid : 1117353

समुद्र मंथन से निकले इन 14 रत्नों में छुपे हैं हैरान कर देने वाले रहस्य

संसार में बनी हर एक वस्तु के पीछे एक अर्थ छुपा हुआ है. जिस तरह हर एक चीज कैसे कार्य करती है इसके पीछे विज्ञान है. उसी तरह धर्म ग्रंथों में भी हर कहानी के पीछे एक रहस्य है. इसी तरह संसार के कल्याण के लिए हुए समुद्र मंथन के पीछे भी एक कहानी छुपी है. साथ ही समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों के पीछे  भी कई अनोखे रहस्य छुपे हैं.

samudra-manthan (1)

धर्म ग्रंथों के अनुसार, एक बार महर्षि दुर्वासा के श्राप के कारण स्वर्ग श्रीहीन (ऐश्वर्य, धन, वैभव आदि) हो गया. तब सभी देवता भगवान विष्णु के पास गए. भगवान विष्णु ने उन्हें असुरों के साथ मिलकर समुद्र मंथन करने का उपाय बताया और ये भी बताया कि समुद्र मंथन से अमृत निकलेगा, जिसे ग्रहण कर तुम अमर हो जाओगे. यह बात जब देवताओं ने असुरों के राजा बलि को बताई तो वे भी समुद्र मंथन के लिए तैयार हो गए. वासुकि नाग की नेती बनाई गई और मंदराचल पर्वत की सहायता से समुद्र को मथा गया. समुद्र मंथन से उच्चैश्रवा घोड़ा, ऐरावत हाथी, लक्ष्मी, भगवान धन्वन्तरि सहित 14 रत्न निकले. आइए जानते हैं….


कालकूट विष

समुद्र मंथन से सबसे पहले कालकूट विष निकला, जिसे भगवान शिव ने ग्रहण कर लिया. इससे तात्पर्य है कि अमृत (परमात्मा) हर इंसान के मन में स्थित है. अगर हमें अमृत की इच्छा है तो सबसे पहले हमें अपने मन को मथना पड़ेगा. जब हम अपने मन को मथेंगे तो सबसे पहले बुरे विचार ही बाहर निकलेंगे. यही बुरे विचार विष है. हमें इन बुरे विचारों को परमात्मा को समर्पित कर देना चाहिए और इनसे मुक्त हो जाना चाहिए.

कामधेनु

समुद्र मंथन में दूसरे क्रम में निकली कामधेनु. वह अग्निहोत्र (यज्ञ) की सामग्री उत्पन्न करने वाली थी. इसलिए ब्रह्मवादी ऋषियों ने उसे ग्रहण कर लिया. कामधेनु प्रतीक है मन की निर्मलता की. क्योंकि विष निकल जाने के बाद मन निर्मल हो जाता है. ऐसी स्थिति में ईश्वर तक पहुंचना और भी आसान हो जाता है.

kamadhenu-surabhi-hinduism


Read : मरने से पहले कर्ण ने मांगे थे श्रीकृष्ण से ये तीन वरदान, जिसे सुनकर दुविधा में पड़ गए थे श्रीकृष्ण


उच्चैश्रवा घोड़ा

समुद्र मंथन के दौरान तीसरे नंबर पर उच्चैश्रवा घोड़ा निकला. इसका रंग सफेद था. इसे असुरों के राजा बलि ने अपने पास रख लिया. लाइफ मैनेजमेंट की दृष्टि से देखें तो उच्चैश्रवा घोड़ा मन की गति का प्रतीक है. मन की गति ही सबसे अधिक मानी गई है. यदि आपको अमृत (परमात्मा) चाहिए तो अपने मन की गति पर विराम लगाना होगा. तभी परमात्मा से मिलन संभव है.


ऐरावत हाथी

समुद्र मंथन में चौथे नंबर पर ऐरावत हाथी निकला, उसके चार बड़े-बड़े दांत थे. उनकी चमक कैलाश पर्वत से भी अधिक थी. ऐरावत हाथी को देवराज इंद्र ने रख लिया. ऐरावत हाथी प्रतीक है बुद्धि का और उसके चार दांत लोभ, मोह, वासना और क्रोध का. चमकदार (शुद्ध व निर्मल) बुद्धि से ही हमें इन विकारों पर काबू रख सकते हैं.


कौस्तुभ मणि

समुद्र मंथन में पांचवें क्रम पर निकली कौस्तुभ मणि, जिसे भगवान विष्णु ने अपने ह्रदय पर धारण कर लिया. कौस्तुभ मणि प्रतीक है भक्ति का. जब आपके मन से सारे विकार निकल जाएंगे, तब भक्ति ही शेष रह जाएगी. यही भक्ति ही भगवान ग्रहण करेंगे.


कल्पवृक्ष

समुद्र मंथन में छठें क्रम में निकला इच्छाएं पूरी करने वाला कल्पवृक्ष, इसे देवताओं ने स्वर्ग में स्थापित कर दिया. कल्पवृक्ष प्रतीक है आपकी इच्छाओं का. कल्पवृक्ष से जुड़ा लाइफ मैनेजमेंट सूत्र है कि अगर आप अमृत (परमात्मा) प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं तो अपनी सभी इच्छाओं का त्याग कर दें. मन में इच्छाएं होंगी तो परमात्मा की प्राप्ति संभव नहीं है.


mohini-murti1


रंभा अप्सरा

समुद्र मंथन में सातवें क्रम में रंभा नामक अप्सरा निकली. वह सुंदर वस्त्र व आभूषण पहने हुई थीं. उसकी चाल मन को लुभाने वाली थी. ये भी देवताओं के पास चलीं गई. अप्सरा प्रतीक है मन में छिपी वासना का. जब आप किसी विशेष उद्देश्य में लगे होते हैं तब वासना आपका मन विचलित करने का प्रयास करती हैं. उस स्थिति में मन पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है.


देवी लक्ष्मी

समुद्र मंथन में आठवें स्थान पर निकलीं देवी लक्ष्मी. असुर, देवता, ऋषि आदि सभी चाहते थे कि लक्ष्मी उन्हें मिल जाएं, लेकिन लक्ष्मी ने भगवान विष्णु का वरण कर लिया. लाइफ मैनेजमेंट के नजरिए से लक्ष्मी प्रतीक है धन, वैभव, ऐश्वर्य व अन्य सांसारिक सुखों का. जब हम अमृत (परमात्मा) प्राप्त करना चाहते हैं तो सांसारिक सुख भी हमें अपनी ओर खींचते हैं, लेकिन हमें उस ओर ध्यान न देकर केवल ईश्वर भक्ति में ही ध्यान लगाना चाहिए.


किस गर्भवती ने दिया था सीता को राम से वियोग का श्राप


वारुणी देवी

समुद्र मंथन से नौवें क्रम में निकली वारुणी देवी, भगवान की अनुमति से इसे दैत्यों ने ले लिया. वारुणी का अर्थ है मदिरा यानी नशा. यह भी एक बुराई है. नशा कैसा भी हो शरीर और समाज के लिए बुरा ही होता है. परमात्मा को पाना है तो सबसे पहले नशा छोड़ना होगा तभी परमात्मा से साक्षात्कार संभव है.


चंद्रमा

समुद्र मंथन में दसवें क्रम में निकले चंद्रमा. चंद्रमा को भगवान शिव ने अपने मस्तक पर धारण कर लिया. चंद्रमा प्रतीक है शीतलता का. जब आपका मन बुरे विचार, लालच, वासना, नशा आदि से मुक्त हो जाएगा, उस समय वह चंद्रमा की तरह शीतल हो जाएगा. परमात्मा को पाने के लिए ऐसा ही मन चाहिए. ऐसे मन वाले भक्त को ही अमृत (परमात्मा) प्राप्त होता है.


पारिजात वृक्ष

इसके बाद समुद्र मंथन से पारिजात वृक्ष निकला. इस वृक्ष की विशेषता थी कि इसे छूने से थकान मिट जाती थी. यह भी देवताओं के हिस्से में गया. लाइफ मैनेजमेंट की दृष्टि से देखा जाए तो समुद्र मंथन से पारिजात वृक्ष के निकलने का अर्थ सफलता प्राप्त होने से पहले मिलने वाली शांति है. जब आप (अमृत) परमात्मा के इतने निकट पहुंच जाते हैं तो आपकी थकान स्वयं ही दूर हो जाती है और मन में शांति का अहसास होता है.


पांचजन्य शंख

समुद्र मंथन से बारहवें क्रम में पांचजन्य शंख निकला. इसे भगवान विष्णु ने ले लिया. शंख को विजय का प्रतीक माना गया है साथ ही इसकी ध्वनि भी बहुत ही शुभ मानी गई है. जब आप अमृत (परमात्मा) से एक कदम दूर होते हैं तो मन का खालीपन ईश्वरीय नाद यानी स्वर से भर जाता है. इसी स्थिति में आपको ईश्वर का साक्षात्कार होता है.


shank


भगवान धन्वंतरि व अमृत कलश

समुद्र मंथन से सबसे अंत में भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर निकले. भगवान धन्वंतरि प्रतीक हैं निरोगी तन व निर्मल मन के. जब आपका तन निरोगी और मन निर्मल होगा तभी इसके भीतर आपको परमात्मा की प्राप्ति होगी. समुद्र मंथन में 14 नंबर पर अमृत निकला. इस 14 अंक का अर्थ है ये है 5 कमेंद्रियां, 5 जननेन्द्रियां तथा अन्य 4 हैं- मन, बुद्धि, चित्त और अहंकार. इन सभी पर नियंत्रण करने के बाद में परमात्मा प्राप्त होते हैं…Next


Read more :

भगवान शिव की तीसरी आंख खुलने का राज छिपा है इस आध्यात्मिक आम के पेड़ में

मृत्यृशैया पर दुर्योधन हवा में क्यों लहरा रहा था अपनी तीन अगुंलियां, क्या था उसकी हार का वास्तविक कारण

घर में घुसते जहाज का क्या है धन से संबंध?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh