Menu
blogid : 19157 postid : 883937

भगवान शिव के आभूषणों का योग और जीवन से ये है संबंध

भगवान शिव का नाम समरण होते ही मस्तिष्क पटल पर एक छवि उभरती है. एक छवि जिसके हाथ में डमरू-त्रिशूल, गले में साँप और नंदी अनंत प्रतीक्षा का प्रतीक है. वस्त्र के नाम पर पशु चर्म है. ये तस्वीर चित्रकला की देन है जिसने सदियों से लोगों को प्रभावित किया हुआ है.


Mahadev



तीसरी आँख

शिव की जो तस्वीर हमारे मस्तिष्क में अंकित है उसमें शिव को तीन नेत्रों वाला दिखाया गया है. माना गया है कि इंसान की दो आँखों का दायरा सांसारिक वस्तुओं तक है. वस्तुत: शिव की तीसरी नेत्र सांसारिक वस्तुओं से परे संसार को देखने का बोध कराती है. यह एक दृष्टि का बोध कराती है जो पाँचों इंद्रियों से परे है. इसलिये शिव को त्रयंबक कहा गया है.


Read: क्यों सोमवार को ही भगवान शिव की पूजा करना अधिक लाभदायक है?


सोम का अर्थ केवल चंद्रमा नहीं

भगवान शिव को सोम भी कहा गया है. सोम का पर्याय नशा भी होता है. नशे में रहने के लिये केवल मय या अन्य भौतिक वस्तुओं की जरूरत नहीं होती. इंसान अपने जीवन में मदमस्त होकर भी नशे में रह सकते हैं. नशे का आनंद उठाने के लिये सचेतावस्था में रहना आवश्यक है. वहीं, चंद्रमा को भी सोम कहा गया है जिसे नशे का स्रोत माना गया है. भगवान शिव चंद्रमा को आभूषण की तरह पहनते है. चंद्र धारण करने वाले शिव अपने जीवन में योगी की तरह मस्त रहते हैं जो जीवन का आनंद तो उठाता है लेकिन किसी क्षणिक आनंद को स्वयं पर हावी नहीं होने देता.


Lord shiva


सर्प है कंडलिनी

योग में सर्प को कुंडलिनी का प्रतीक माना गया है. इस अंदरूनी उर्जा का दर्ज़ा हासिल है जिसका प्रयोग अब तक नहीं हुआ है. कुंडलिनी के स्वभाव के कारण ही उसके अस्तित्व का पता नहीं चल पाता. अपने स्थान पर हिलने-डुलने के कारण ही उसकी उपस्थिति का आहसास हो पाता है. इंसान के गले के गड्ढ़े में विशुद्धि चक्र होता है जो बाहर के हानिकारक प्रभावों से आपके शरीर को बचाता है. साँप में जहर होता है और विशुद्धि चक्र को छलनी की संज्ञा दी गयी है.


Read: क्या स्वयं भगवान शिव उत्पन्न करते हैं कैलाश पर्वत के चारों ओर फैली आलौकिक शक्तियों को


त्रिशूल प्रतिबिंब है जीवन के तीन पहलुओं का

शिव का त्रिशूल मानव शरीर में मौजूद तीन मूलभूत नाड़ियों बायीं, दाहिनी और मध्य का प्रतिबिंब है. इनसे 72,000 नाड़ियाँ निकलती हैं. सजगता की स्थिति में यह बात महसूस की जा सकती है कि उर्जा की गति अनियमित न होकर निर्धारित पथों यानी 72,000 नाड़ियों से होकर गुजर रही है.


नंदी है सजगता के साथ प्रतीक्षा का प्रतीक

प्रतीक्षा ग्रहणशीलता का मूल तत्व है और नंदी को इसका प्रतीक माना गया है. नंदी में ग्रहणशीलता के गुण है और वो शिव के करीब हैं. नंदी को सक्रिय और सजग माना गया है जो सुस्त नहीं हैं और जिनके अदंर जीवन है. भारतीय संस्कृति में योग भी सक्रियता का उद्यम माना गया है.Next….


Read more:

आध्यात्मिक रहस्य वाला है यह आम का पेड़ जिसमें छिपा है भगवान शिव की तीसरी आंख के खुलने का राज

क्यों शिव मंदिर में गर्भगृह के बाहर ही विराजमान होते हैं नंदी?

पति-पत्नी के वियोग का कारण बनता है इस मंदिर में माता का दर्शन


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh