Menu
blogid : 19157 postid : 863896

पांडवों की बनाई यह मंदिर क्यों है आज तक छत विहीन?

भारतवर्ष में ऐसे कई देवी-देवता के मंदिर हैं जिनके पीछे अद्भुत और रोचक तथ्य है. इन मंदिरों और देवी-देवता के विषय में आदिकाल से कई रहस्य छुपे हुए हैं. कुछ बातें आज के वैज्ञानिक काल में हमें रहस्यमय इसलिए लगती हैं क्योंकि मंदिरों में होने वाले करिश्मे या चमत्कार के पीछे कोई ठोस आधार नहीं मिलता. ऐसा ही एक मंदिर है जिसकी छत को आज तक कोई  नहीं बनवा पाया.



shikari-devi-temple-55040462def9b_exlst


शिकारी देवी का मंदिर हिमाचल के मंडी में 2850 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह मंदिर आज भी लोगों के लिए बहुत ही रहस्य का विषय बना हुआ है. पुरानी मान्यता है कि मार्कण्डेय ऋषि ने यहां सालों तक तपस्या की थी. उन्हीं की तपस्या से खुश होकर मां दुर्गा अपने शक्ति के रूप में इस स्थान पर स्‍थापित हुईं. मान्यता है कि इसी स्थान पर बाद में पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान तपस्या भी की थी.


Read: सूली पर नहीं हुई थी जीसस की मौत… पढ़िए ईसा मसीह के जीवन से जुड़ा सबसे बड़ा रहस्य


पांडवों की तपस्या से खुश होकर माँ दुर्गा प्रकट हुईं और पांडवों को कौरवों के खिलाफ युद्ध में जीत का आशीर्वाद दिया. उसी समय पांडवों ने मंदिर का निर्माण किया लेकिन किसी वजह से इस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया. मां की पत्‍थर की मूर्ति स्थापित करने के बाद पांडव यहां से चले गए. यहां हर साल बर्फ तो खूब गिरती है मगर मां के स्‍थान पर कभी भी बर्फ नहीं टिकती है. यह एक अद्भुत चमत्कार जैसा लगता है.


shikari-devi-temple-55040483d5652_exlst


एक अन्य मान्यता यह भी है कि यह पूरा वन क्षेत्र था इसलिए यहाँ शिकारी वन्य जीवों का शिकार करने आते थे. शिकार करने से पहले शिकारी इस मंदिर में सफलता की प्रार्थना करते थे और उनकी यह प्रार्थना सफल भी हो जाती था. इसी के बाद इस मंदिर का नाम शिकारी देवी पड़ गया.



सूर्यपुत्र शनिदेव के प्रत्येक वाहन का क्या है मतलब – कैसे होता है उनके वाहन का निर्धारण



सैकड़ों कोशिशों के बाद भी इस रहस्यमई मंदिर की छत नहीं बन पायी .



shikari-devi-temple-550404aae5ae5_exlst


श्रद्धालु को मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता बेहद ही सुंदर बनाया गया है. रास्ते के दोनों तरफ हरियाली है तथा मंदिर के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखती है. Next…


Read more:

किसे बचाने के लिये हनुमान को करना पड़ा अपने ही पुत्र से युद्ध

नए साल पर सुबह उठकर ऐसे करें भगवान को याद… अच्छा बितेगा पूरा साल

जीवन की हर तकलीफ को दूर करना है तो अपनाएं शनि देव की पूजा करते समय ये उपाय


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh