Menu
blogid : 19157 postid : 1319733

पद्मपुराण : सफल होने के बाद अगर हो गई ये 4 गलती तो बन सकते हैं राजा से रंक

लेकिन पद्मपुराण में कलियुग से परे सफल मनुष्य के लिए ऐसी बातों का उल्लेख किया गया है, जो उन्हें कभी नहीं करनी चाहिए. आइए, जानते हैं पद्मपुराण से जुड़े कुछ तथ्य.


padampuran 3



1. ईशनिंदा

आप जीवन में सफल होने के बाद भी भगवान की बुराई करते हैं, तो इससे बड़ा पाप नहीं हो सकता. साथ ही धर्म और शास्त्रों में विश्वास ना करने वाले लोग अधर्मी और पापी होते है और अपनी बर्बादी का कारण खुद बनते हैं.


bg

2. वेद-पुराण का अपमान करना

आप जीवन में सफल हैं ऐसे में आपको ये अधिकार नहीं मिलता कि आप किसी भी वेद या पुराण का अपमान करें. ऐसा करना सबसे बड़ा अपराध माना जाता है. वेद-पुराण का हमेशा सम्मान करना चाहिए.


3. आत्मप्रशंसा

आत्मप्रशंसा यानि खुद की तारीफ करने की आदत मनुष्य को घमंडी और स्वार्थीबना देती है. ऐसे लोग हर समय खुद को दूसरों से ऊपर दिखाने की कोशिश करते हैं. यह आदत किसी के भी जीवन को बर्बाद कर सकती है, इससे दूर रहने में ही भलाई है.


backbeaching


4. परनिंदा या दूसरे लोगों की बुराई

दुनिया के हर व्यक्ति में अच्छाई और बुराई दोनों हैं. कभी-कभी ऐसा होता कि किसी व्यक्ति के लिए लोगों का नजरिया गलत होता है. जिसके कारण कोई व्यक्ति गलत नजर आता है इसलिए ये कोशिश करनी चाहिए कि किसी की बुराई ना करें. …Next


Read More:

चाणक्य नीति : इस कारण से नहीं करना चाहिए सुंदर स्त्री से विवाह, जानें ऐसी 4 बातें

अगर चाणक्य के इन 5 प्रश्नों का उत्तर है आपके पास तो सफलता चूमेगी आपके कदम

चाणक्य नीति : इन 3 लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने पर आपके साथ हो सकता है बुरा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh