Menu
blogid : 19157 postid : 1033324

बेअसर हुए पाकिस्तान द्वारा गिराए गए इस मंदिर पर 3000 बम

संभव है आम जनता तनोट माता मंदिर को नहीं जानते होंगे लेकिन हिन्दुस्तान के एक-एक सैनिक तनोट माता की कृपा और चमत्कार से भली भांति वाकिफ है. माता की कृपा तो सदियों से भक्तों पर है लेकिन 1965 की भारत और पाकिस्तान की जंग में माता ने अपने चमत्कार दिखाए. माता के ऊपर पाकिस्तानियों ने 3000 बम गिराए पर माता के मंदिर पर एक खरोच तक नहीं आई. माता का यह मंदिर जैसलमेर से करीब 130 किलो मीटर दूर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के निकट स्थित है. माता के इस चमत्कारिक मंदिर का निर्माण लगभग 1200 साल पहले हुआ था.



img1101029054_1_2


1965 की लड़ाई– 1965 की लड़ाई के बाद माता की प्रसिद्ध मंदिर विदेशों में भी छा गई. पाकिस्तानियों द्वारा मंदिर परिसर में गिरे 450 बम फटे ही नहीं. ये बम अब मंदिर परिसर में बने एक संग्रहालय में भक्तों के दर्शन के लिए रखे हुए हैं. 1965 की जंग के बाद इस मंदिर का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल को दे दिया गया.


Read:नौ नहीं पंद्रह दिनों तक की जाती है इस मंदिर में माँ देवी की उपासना

1971 की लड़ाई– माता का चमत्कार एक बार 1971 की लड़ाई में देखने को मिला. पंजाब रेजिमेंट और सीमा सुरक्षा बल की एक कंपनी ने माँ कि कृपा से लोंगेवाला में पाकिस्तान की पूरी टैंक और रेजिमेंट को खाक में मिला दिया. लोंगेवाला विजय के बाद मंदिर परिसर में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया गया जहां अब हर वर्ष 16 दिसंबर को सैनिकों की याद में उत्सव मनाया जाता है.


Tanot-021


Read:पति-पत्नी के वियोग का कारण बनता है इस मंदिर में माता का दर्शन


तनोट माता मंदिर इतिहास– मान्यता है कि सदियों पहले मामडि़या नाम के एक चारण थे. जिनका कोई संतान नहीं था. संतान प्राप्त के लिए उन्होंने हिंगलाज शक्तिपीठ की सात बार पैदल यात्रा की. माता प्रसन्न होकर स्वप्न में आई और चारण से वरदान मांगने को कहा. माता कि कृपा से चारण के यहाँ 7 पुत्रियों और एक पुत्र ने जन्म लिया. उन्हीं सात पुत्रियों में से एक आवड़ ने विक्रम संवत 808 में चारण के यहाँ जन्म लिया और अपने चमत्कार दिखाना शुरू किया. सातों पुत्रियाँ देवीय चमत्कारों से युक्त थी. उन्होंने हूणों के आक्रमण से माड़ प्रदेश की रक्षा की.Next…



Read more:

अनोखी आस्था, माता के इस मंदिर में चढ़ाएं जाते हैं चप्पल और सैंडिल

क्या माता सीता को प्रभु राम के प्रति हनुमान की भक्ति पर शक था? जानिए रामायण की इस अनसुनी घटना को

क्यों इस मंदिर के शिवलिंग पर हर बारहवें साल गिरती है बिजली?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh